Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Palamu News: पारिवारिक विवाद में महिला की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 12:10 PM (IST)

    पलामू जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के श्रीकेदाल गांव में सुमन कुमारी नामक एक 23 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार पारिवारिक विवाद के चलते महिला ने कीटनाशक दवा का सेवन किया था जिससे उसकी हालत बिगड़ी और अस्पताल ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

    Hero Image
    पारिवारिक विवाद में महिला की संदिग्ध मौत। जागरण फोटो

    संवाद सूत्र, तरहसी (पलामू)। तरहसी थाना क्षेत्र के श्रीकेदाल गांव में शुक्रवार को 23 वर्षीय सुमन कुमारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार घटना पारिवारिक विवाद से जुड़ी हो सकती है। आशंका है कि महिला ने कीटनाशक दवा का सेवन कर आत्महत्या की, हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतका की पहचान श्रीकेदाल निवासी पिंटू गिरी की पत्नी सुमन कुमारी के रूप में हुई है। बताया कि शादी को कुछ वर्ष हो चुके थे और घटना के दिन पति-पत्नी के बीच तनाव की स्थिति बनी थी।

    इसके कुछ समय बाद ही महिला की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी में जुटे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

    सूचना मिलने पर तरहसी थाना प्रभारी आनंद राम के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को अपने कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल भेज दिया।

    थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है। घटना के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मायके पक्ष और स्थानीय गवाहों से पूछताछ की जा रही है। अभी तक मृतका के मायके वालों से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। आवेदन मिलते ही त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Jharkhand Crime: शौच करने गई थी नाबालिग; पीछे पड़े 4 हैवान, गैंगरेप के बाद कहा- किसी को बताया तो जान से मार देंगे