Jharkhand Crime: शौच करने गई थी नाबालिग; पीछे पड़े 4 हैवान, गैंगरेप के बाद कहा- किसी को बताया तो जान से मार देंगे
पश्चिमी सिंहभूम जिले के बड़ाजामदा ओपी क्षेत्र में नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म किया गया है। घटना के 14 दिन बाद चार युवकों के विरुद्ध पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी की गई है। पुलिस ने मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। चौथा आरोपित फरार है। आरोपित शादीशुदा तथा बच्चों का बाप है।

संवाद सूत्र, नोवामुंडी। पश्चिमी सिंहभूम जिले के बड़ाजामदा ओपी क्षेत्र में 14 वर्षीया नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। घटना 21 जुलाई की रात की है।
थाने में 14 दिन बाद चार युवकों के विरुद्ध पीड़िता के बयान पर आरोपियों करमू रजक, शनि नायक, चीलपंजी व डोको लागुरी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
प्राथमिकी के उपरांत पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल चाईबासा के सदर अस्पताल में कराया। इसके उपरांत आगे का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।
पुलिस ने करमू रजक, शनि नायक व डोको लागुरी को गिरफ्तार कर लिया है। चौथा आरोपित फरार है। बताया जा रहा है कि 21 जुलाई की देर शाम शौच करने गई 14 वर्षीय छात्रा को अकेली पाकर चार लोगों ने मिलकर दुष्कर्म किया।
इसके बाद उसे उसी हालत में घटनास्थल पर छोड़कर भाग गए। पीड़िता के अनुसार जाते-जाते आरोपितों ने माता-पिता को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
सभी आरोपी शादीशुदा
घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपित शादीशुदा हैं। उनके बच्चे भी हैं। घटना 21 जुलाई शाम करीब सात बजे की है। घटना के बाद से पीड़िता सहमी हुई थी।
माता-पिता को बेटी के साथ दुष्कर्म का पता तब चला जब आस-पड़ोस के लोगों को आपस में बातचीत करते सुना। छात्रा के पिता के कानों में बात पड़ते ही बेटी से पूछताछ की तो हकीकत सामने आ गई।
पीड़िता के पिता 5 अगस्त को बेटी को बड़ाजामदा ओपी ले गए। वहां पीड़िता ने आपबीती बताई। उसके बाद थाने में लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।
बड़ाजामदा पुलिस मंगलवार को पीड़िता को लेकर चाईबासा सदर अस्पताल गई और उसका मेडिकल कराया। साथ ही तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
उठाकर ले गए थे आरोपी
पीड़िता के पिता ने बताया कि वे ओडिशा के कारा में मजदूरी करते हैं। उनकी बेटी सातवीं कक्षा की छात्रा है। बेटी शौच करने गई थी। उसे अकेली पाकर चारों लोग उसे उठाकर झाड़ी की ओर ले गये थे।
पुरानी बंद कंपनी की चहारदीवार के निकट झाड़ी के पास ले जाकर चारों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया था। पीड़िता के पिता ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई शुरू होते ही कथित आरोपितों के परिजन घर पहुंचकर उनके बेटों को छोड़ने के लिए प्रलोभन दे रहे हैं और उनसे माफी मांगने लगे हैं।
काफी देर से थाने में शिकायत आई है। शिकायत के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दोषियों पर कार्रवाई होगी। निर्दोष को छोड़ दिया जाएगा। लड़की की मेडिकल जांच कराई है। - बालेश्वर उरांव, थाना प्रभारी, बड़ाजामदा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।