Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रंका में दो टेम्पो की आपस में टक्कर, एक बच्चे की दर्दनाक मौत और तीन घायल

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 05:27 PM (IST)

    गढ़वा के रंका में दो टेम्पो की टक्कर में एक बच्चे की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। यह हादसा बांदू बाजार के पास हुआ जब टेम्पो चालक ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे थे। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं गंभीर रूप घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    दो टेम्पो के आपसी टक्कर में एक मासूम मौत। प्रतीकात्मक फोटो

    जागरण संवाददाता, गढ़वा (रंका)। रंका थाना क्षेत्र के बांदू बाजार से सावारी लेकर गोदरमाना बाजार जा रही दो टेम्पो के ओवरटेक करते समय जबरदस्त आपसी टक्कर में एक बच्चे की मौत और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब दस बजे बांदू बाजार से सवारियों से भरी दो टेम्पो गोदरमाना बाजार जाने के लिए निकली थी।

    बांदू बाजार से तकरीबन एक किलोमीटर आगे बढ़ने के बाद पीछे से तेज रफ्तार से आ रही टेम्पो को देख दोनों टेम्पो चालक आगे निकलने की कोशिश करने लगे। इस दौरान दोनों टेम्पो के अनियंत्रित होने से जबरदस्त टक्कर हो गई।

    जिसमें चुतरू गांव निवासी दिनेश भुईया के एक साल के बच्चे गुड्डू की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, चुतरु गांव के ही नशरूल अंसारी, कईल मांझी और उनकी पत्नी कबोदरी देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं।

    स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को दूसरे टेम्पो से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंका लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात गंभीर रूप से घायल नशरूल अंसारी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया है।

    वहीं, एक साल के दुधमुंहा बच्चा गुड्डू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया गया है। सामान्य रूप से दो घायलों को उपचार के पश्चात बेहतर स्थिति महसूस होने पर घर भेज दिया गया है।