Jharkhand News: पुलिस की वर्दी उतरवाने की धमकी देने वाले युवकों की निकली हेकड़ी, भेजे गए जेल
गढ़वा जिले के श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान तीन युवकों को गिरफ्तार किया। इन पर आरोप है कि उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 75 पर पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया और काम में बाधा डाली। पुलिस ने युवकों को बिना हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस के पाया था। मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

संवाद सूत्र, श्री बंशीधर नगर (गढ़वा)। श्रीबंशीधर नगर थाना क्षेत्र के चेचरिया में राष्ट्रीय राजमार्ग 75 पर वाहन चेकिंग के दौरान मंगलवार की देर शाम पुलिस के साथ धक्का-मुक्की व अभद्र व्यवहार करने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया। आवश्यक प्रक्रिया पूरा करने के उपरांत गिरफ्तार युवकों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान तेज रफ्तार और लापरवाही से बाइक चला रहे तीन युवक को बगैर हेलमेट तथा बिना ड्राइविंग लाइसेंस के पकड़ा गया।
पुलिस द्वारा बाइक रोके जाने के बाद दो बाइक पर सवार श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी कमलेश कुमार, शशिकांत कुमार तथा कृष्ण कुमार पुलिस कर्मियों से अभद्र व्यवहार करते हुए उलझ गए।
साथ ही उनकी वर्दी को खींचने का प्रयास करते हुए वर्दी उतरवाने की धमकी देने लगे। इसके बाद अभद्र व्यवहार के आरोप में तीनों युवकों को बाइक के साथ पकड़ कर थाना लाया गया।
तीनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि कानून के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए हर समय तत्पर रहती है।
वहीं, कुछ सामाजिक तत्व पुलिस की कार्रवाई में बाधा डालने की कोशिश करते हैं जो निंदनीय है। युवाओं से अपील है कि सभी लोग कानून का पालन करें।
यह भी पढ़ें- Jharkhand News: भू-लेख दस्तावेजों में छेड़छाड़ पर लगेगी रोक, सीसी कैमरे से रखी जाएगी नजर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।