Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तंगी की मार झेल रहे परिवार ने की इच्छामृत्यु की मांग

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Tue, 16 May 2017 04:47 PM (IST)

    पिछले 14 वर्षो से आर्थिक तंगी झेल रहे इस परिवार के सब्र का बांध अब टूट चुका है।

    Hero Image
    तंगी की मार झेल रहे परिवार ने की इच्छामृत्यु की मांग

    धनबाद, बलवंत कुमार। धनबाद जिले के बरवाअड्डा थानांतर्गत गोरगा गांव निवासी दिवंगत बासुदेव रजक के परिवार के सदस्य आर्थिक तंगी से ऊबकर अब जीना नहीं चाहते। पिछले 14 वर्षो से आर्थिक तंगी झेल रहे इस परिवार के सब्र का बांध अब टूट चुका है। यही कारण है कि परिवार के सदस्यों ने प्रधानमंत्री से इच्छामृत्यु की मांग की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस परिवार के लोग अपनी बदहाली के लिए कोल इंडिया की अनुषंगी ईकाई बीसीसीएल को दोषी मानते हैं। बीसीसीएल की वासुदेवपुर कोलियरी में कार्यरत बासुदेव रजक की वर्ष 2003 में 20 दिसंबर को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। कंपनी ने उस समय यह कहकर आश्रित पुत्र मिथुन को नियोजन नहीं दिया था कि वह अभी नाबालिग है। उस समय उसकी उम्र छह साल थी। इस पर पुत्र ने नियोजन के लिए अपनी बड़ी बहन चिंता देवी का नाम प्रस्तावित किया, लेकिन कंपनी ने इन्कार कर दिया था। 

    आज हादसे के 14 साल बीत गए लेकिन परिवार के किसी सदस्य को नौकरी नहीं मिल सकी है। मिथुन की एक बहन कविता कैंसर से पीडि़त है। उसके इलाज के लिए भी उसके पास पैसे नहीं हैं। परिवार का भरण-पोषण भी मुश्किल हो गया है। मिथुन ने बताया कि अब तक नौकरी नहीं मिलने से उसके पास इच्छामृत्यु के सिवा और कोई रास्ता नहीं बचा है। इसके लिए उसने एक वीडियो बनाकर सोशल साइट पर अपलोड किया है। उसके बहनोई भूषण रजक ने बताया कि वे लोग काफी दिनों से नियोजन के लिए प्रयास कर रहे हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है। 

    केवल मिलता है आश्वासन 

    मिथुन ने वर्ष 2016 के अप्रैल माह में बीसीसीएल में एक बार फिर नियोजन के लिए आवेदन किया। उस पर प्रबंधन रेस तो हुआ, लेकिन फिर आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला।

    यह मामला काफी पुराना है। इसे गंभीरता से देखा जाएगा। यदि नियम संगत मामला पाया गया तो उचित कार्रवाई की जाएगी। 

    - बीके पांडा, निदेशक कार्मिक, बीसीसीएल

    यह भी पढ़ें: पारा 43 के पार, सात वर्षो में सबसे गर्म रही रांची

    यह भी पढ़ें: यहां केवल पांच रुपये में किया जाता है इन बीमारियों का इलाज