Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड में नकदी व शराब जब्ती का आंकड़ा 50 करोड़ के पार, धनबल के उपयोग पर चुनाव आयोग ने कसा शिकंजा

    Updated: Tue, 16 Apr 2024 10:32 AM (IST)

    झारखंड में स्‍वच्‍छ निष्‍पक्ष और भयमुक्‍त चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग ने धनबल पर शिकंजा कसा है। इसके तहत आचार संहिता के दौरान नकदी व शराब जब्ती का आंकड़ा 50 करोड़ के पार चला गया है। चुनाव आयोग के निर्देश पर संबंधित एजेंसियां इसमें पूरी तरह मुस्तैद होकर काम कर रही हैं। झारखंड में पकड़ी गई 4.23 करोड़ नकदी 47.68 करोड़ की शराब एवं अन्य मादक पदार्थ

    Hero Image
    आचार संहिता के दौरान नकदी व शराब जब्ती का आंकड़ा हुआ 50 करोड़ के पार

    राज्य ब्यूरो, रांची। लोकसभा चुनाव में धनबल का दुरुपयोग रोकने तथा भयमुक्त, स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए लगातार अवैध नकदी, शराब एवं अन्य मादक पदार्थों की धर-पकड़ की जा रही है। चुनाव आयोग के निर्देश पर संबंधित एजेंसियां इसमें पूरी तरह मुस्तैद होकर काम कर रही हैं। पूरे देश में इस बार जहां रिकाॅर्ड नकदी, शराब आदि की जब्ती हुई है, वहीं झारखंड में भी अभी तक का आंकड़ा 50 करोड़ को पार कर गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नकदी का उपयोग चुनाव में करने की थी संभावना

    नकदी, शराब, ड्रग एवं मुफ्त उपहार की हुई जब्ती की कुल कीमत 51,83,58,300 आंकी गई है। यह जब्ती 44 दिनों में हुई है।

    चुनाव आयोग को विभिन्न एजेंसियों द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार, झारखंड में अब तक 4.23 करोड़ रुपये की नकदी पकड़ी गई है। संभावना जताई जा रही है इसका उपयोग चुनाव में किया जाना था।

    इसी तरह भारी मात्रा में शराब, ड्रग एवं अन्य मादक पदार्थ तथा उपहार की वस्तुएं जब्त की गई हैं। इसकी कुल कीमत लगभग 47.68 करोड़ लगाई गई है।

    बड़ी मात्रा में अवैध शराब भी बरामद

    झारखंड में 158054.60 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई है। झारखंड में कीमत की लिहाज से हुई कुल जब्ती की बात करें तो इसमें झारखंड 36 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में 18 वें स्थान पर है। पूरे देश में हुई जब्ती में झारखंड में हुई जब्ती की हिस्सेदारी 1.12 प्रतिशत है।

    बता दें कि लोकसभा चुनावों के 75 साल के इतिहास में इस बार पूरे देश में सबसे अधिक जब्ती होने की संभावना जताई जा रही है। पूरे देश में अब तक 4,658 करोड़ (नकदी, शराब एवं अन्य मादक पदार्थ) रुपये जब्त किए जा चुके हैं।

    आयोग ने लोकसभा चुनाव के दौरान नकदी, अवैध शराब एवं अन्य मादक पदार्थ की जब्ती के लिए कई निर्देश संबंधित एजेंसियों को दिए हैं। इसके लिए इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम भी लागू किया गया है।

    इससे संबंधित एजेंसियों के बीच समन्वय बना रहता है। एयरपोर्ट पर नकदी आदि पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। नकदी ले जाने लिए सीमा भी तय कर दी गई है।

    झारखंड में हुई जब्ती (आंकड़े एक मार्च से 13 अप्रैल तक)

    • नकदी जब्ती : 4,22,82,350 रुपये
    • शराब जब्ती : 158054.60 लीटर
    • जब्त शराब की कीमत : 3,41,31,010 रुपये
    • जब्त ड्रग्स की कीमत : 35,11,23,330 रुपये
    • सोना-चांदी आदि कीमती धातु : 39,80,360 रुपये
    • उपहार की वस्तुएं एवं अन्य : 8,68,41,250 रुपये
    • कुल कीमत : 51,83,58,300 रुपये 

    ये भी पढ़ें:

    ED Action: जमीन घोटाला मामले में फिर बड़ी कार्रवाई, रांची सहित नौ ठिकानों पर छापामारी; ईडी ने JMM नेता अंतु पर कसा शिकंजा

    Lok Sabha Elections: जातियों की संख्या मांगने पर नपे DSP, चिट्ठी लीक होने पर चुनाव आयोग ने ले लिया एक्शन