Move to Jagran APP

ED Action: जमीन घोटाला मामले में फिर बड़ी कार्रवाई, रांची सहित नौ ठिकानों पर छापामारी; ईडी ने JMM नेता अंतु पर कसा शिकंजा

झारखंड में फिर ईडी ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। जमीन घोटाला मामले को लेकर सुबह छह बजे से कार्रवाई चल रही है। अब तक रांची समेत 9 ठिकानों पर छापामारी की गई है। बताया जा रहा है कि इसमें एक ठिकाना झामुमो नेता का भी है। ठिकाना झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता अंतु तिर्की का बताया जा रहा है। हालांकि फिलहाल इससे अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है।

By Dilip Kumar Edited By: Mukul Kumar Published: Tue, 16 Apr 2024 08:22 AM (IST)Updated: Tue, 16 Apr 2024 08:22 AM (IST)
जमीन घोटाला मामले में ED की फिर बड़ी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, रांची। जमीन घोटाला मामले में रांची सहित नौ ठिकानों पर ईडी ने छापामारी की है। रिमांड पर लिए गए सद्दाम से पूछताछ में मिले इनपुट पर ईडी ने मंगलवार की सुबह छह बजे से रेड शुरू की है। एक ठिकाना झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता अंतु तिर्की का बताया जा रहा है।

loksabha election banner

अंतु तिर्की रांची के बरियातू में ही रहते हैं। यह जानकारी मिल रही है कि बरियातू स्थित झामुमो कार्यालय के नजदीक अंतु तिर्की के आवास में अधिकारी अंतु तिर्की से पूछताछ कर रहे हैं। 

जमीन घोटाले में सद्दाम हुसैन की रिमांड अवधि आज होगी समाप्त

रांची के बरियातू स्थित 8.86 एकड़ जमीन हड़पने की कोशिश मामले में रिमांड पर लिए गए सद्दाम हुसैन से ईडी की पूछताछ जारी है। सद्दाम की रिमांड अवधि मंगलवार को समाप्त होगी, इसके बाद उसे ईडी की विशेष अदालत में प्रस्तुत किया जाएगा।

सद्दाम की रिमांड अवधि बढ़ाने के लिए ईडी कोर्ट से आग्रह कर सकती है। इधर, पिछले सात दिनों तक रिमांड पर चली पूछताछ में ईडी ने सद्दाम से 14 फर्जी डीड के संबंध में जानकारी लेने की कोशिश की है।

ये डीड बंगाल में बने हैं। ईडी ने सद्दाम से जानने की कोशिश की है कि उसे इन फर्जी डीड को बनाने में किसका-किसका सहयोग मिला। फर्जी डीड बनाने के मामले में कोलकाता के हेयर स्ट्रीट थाने में भी प्राथमिकी दर्ज है। उक्त प्राथमिकी 26 जून 2023 को दर्ज हुई थी।

ये हैं फर्जी डीड, जिनके बारे में सद्दाम से ईडी ने ली है जानकारी

डीड नंबर वर्ष 1155 1940 1716 1945 408 1938 1731 1943 342 1978 127 1979 619 1966 3985 1940 184 1948 31 1952 2741 1942 3219 1935 11022 1980 2376 1940

यह भी पढ़ें-

By Election 2024: गांडेय सीट पर AJSU को साथ लेने में जुटी BJP, इस नेता से अचानक मिलने पहुंचे भाजपा प्रभारी

Patna News: मसौढ़ी में सरेशाम घर लौट रही महिला को गोलियों से भूना, मौके से पांच खोखे बरामद


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.