Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mining Tourism को बढ़ावा देने के लिए इनफ्लुएंसरों की टीम पहुंची पतरातू, मनमोहक दृश्यों को कैमरे में किया कैद

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 04:11 PM (IST)

    झारखंड देश का पहला ऐसा राज्य बनने जा रहा है जहां पर्यटक माइनिंग टूरिज्म का आनंद उठा सकेंगे। इसकी व्यवस्था झारखंड सरकार व सीसीएल के संयुक्त के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। इसी योजना के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से गुरुवार को राज्य के विभिन्न जिलों से मीडिया इनफ्लुएंसरों की टीम पतरातू लेक रिजार्ट पहुंची थी।

    Hero Image
    माइनिंग टूरिज्म को बढ़ाने के लिए इनफ्लुएंसरों की टीम पहुंची पतरातू।

    संसू, जागरण, पतरातू वैली (रामगढ़) : झारखंड सरकार व सीसीएल के संयुक्त प्रयास के बाद झारखंड देश का पहला ऐसा राज्य बनने जा रहा है जहां पर्यटक माइनिंग टूरिज्म का आनंद उठा सकेंगे।

    इसी योजना के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से गुरुवार को राज्य के विभिन्न जिलों से मीडिया इनफ्लुएंसरों की टीम पतरातू लेक रिजार्ट पहुंची थी।

    रांची से पतरातू आने के क्रम में टीम ने पिठोरिया घाटी, पलानी वाटर फाल, पतरातू लेक रिजार्ट के मनोरम वादियों को अपने कैमरे में कैद करने के बाद उरीमारी कोयला खदान के लिए रवाना हुई।

    टीम में मीडिया इनफ्लुएंसरों के साथ झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के सदस्य भी शामिल थे। टीम ने बताया कि झारखंड आने वाले पर्यटक यहां के इको टूरिज्म के साथ-साथ मीनिंग टूरिज्म का भी आनंद उठा सकेंगे।

    इसके लिए बुकिंग जेटीडीसी द्वारा की जाएगी। पर्यटक सप्ताह में दो दिन माइनिंग टूरिज्म का आनंद उठा सकेंगे। इस दौरान पर्यटकों को सीसीएल द्वारा निर्धारित सुरक्षा मानकों का ध्यान रखना होगा।

    आकस्मिक परिस्थितियों में कार्य करने का प्रशिक्षण

    संसू, जागरण, पतरातू वैली (रामगढ़)। पतरातू प्रखंड के पतरातू लेक रिसॉर्ट के परिसर में अनुभवी चिकित्सकों व सहिया दीदी प्रशिक्षकों द्वारा ग्रामीणों को आकस्मिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण दिया गया।

    इसमें अकस्मात परिस्थितियों में सीपीआर देने के अलावा फर्स्ट एड उपयोग को लेकर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। लोगों को प्रैक्टिकल करा कर आकस्मिक परिस्थितियों में कार्य करने की जानकारी दी गई।

    आकस्मिक परिस्थितियों जैसे कार्डियक अटैक, चोकिंग, ब्लीडिंग, बर्न, फ्रैक्चर, वज्रपात, डूबना, इलेक्ट्रिक शॉक, सर्पदंश व दुर्घटना जैसी परिस्थितियों में कार्य करने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया।

    अगले एक माह में अभियान के तहत जिले के पंचायतों, विद्यालयों, कारखानों, खदानों आदि में सीपीआर एवं फर्स्ट एड देने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।

    उपायुक्त ने सभी जिले वासियों से अपने नजदीकी प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचकर सीपीआर देने एवं फर्स्ट एड इस्तेमाल करने संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त करने की अपील की गई।

    मौके पर बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता, प्रधान सहायक चितरंजन कुमार, पूनम गिरी सहित कई कलक्टर की सहिया दीदी मौजूद थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें