Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: 6 हजार शिक्षकों ने मूल्यांकन में नहीं लिया भाग, नाराज होकर सचिव ने दे दिया नया निर्देश

    Updated: Tue, 29 Apr 2025 11:13 PM (IST)

    Jharkhand News In Hindi झारखंड में स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा कराए गए टीचर नीड असेसमेंट (टीएनए) में लगभग छह हजार शिक्षकों ने भाग नहीं लिया। इनमें से चार हजार ने तो निबंधन भी नहीं कराया जबकि 2032 निबंधन कराकर अनुपस्थित रहे। सचिव उमाशंकर सिंह ने इस पर नाराजगी जताई है और अंतिम अवसर दिया है जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    छह हजार शिक्षकों ने मूल्यांकन में नहीं लिया भाग, सचिव नाराज

    राज्य ब्यूरो, रांची। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा कराए गए टीचर नीड असेसमेंट (टीएनए) में लगभग छह हजार शिक्षकों ने भाग नहीं लिया।

    लगभग चार हजार शिक्षकों ने तो इसके लिए निबंधन हीं नहीं कराया। वहीं, विभिन्न जिलों के 2,032 शिक्षकों ने निबंधन कराकर इसमें भाग नहीं लिया। मूल्यांकन के लिए निर्धारित तिथि को ये शिक्षक निर्धारित केंद्र से अनुपस्थित रहे।

    मंगलवार को समीक्षा में यह बात सामने आने के बाद इसपर विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह ने नाराजगी जाहिर की है।

    उन्होंने इसे खेदजनक बताते हुए सभी शिक्षकों का मूल्यांकन में अनिवार्य रूप से भाग लेने के लिए एक और अवसर प्रदान करने के निर्देश दिया है।

    शिक्षकों को यह अंतिम अवसर प्रदान किया जाएगा। इसमें भी मूल्यांकन में भाग नहीं लेने वाले शिक्षकों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

    सचिव ने अनुपस्थित शिक्षकों के लिए एक सप्ताह के भीतर टीएनए आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक शशि रंजन ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों तथा जिला शिक्षा अधीक्षकों को पत्र भेजकर सचिव के सख्त निर्देश की जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही निबंधन नहीं करानेवाले तथा टीएनए में अनुपस्थित रहनेवाले शिक्षकों की सूची सभी जिलों को सौंपते हुए एक से तीन मई तक शिक्षकों का निबंधन कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही टीएनए में भाग लेने के लिए सभी शिक्षकों को निर्देशित करने को कहा है।

    पांच अप्रैल को ही आयोजित होगा दूसरा चरण

    टीएनए का दूसरा चरण पांच अप्रैल को ही आयोजित किया जाएगा। शिक्षा सचिव ने इसे लेकर भी निर्देश दिए हैं। बताते चलें कि इसका पहला चरण 24-29 अप्रैल को संपन्न हुआ।

    टीएनए में सभी शिक्षकों को अनिवार्य रूप से भाग लेने के पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं। इनमें सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक एवं प्लस टू उच्च विद्यालयों के शिक्षकों को भाग लेना है। शिक्षकों का निबंधन सेंटा ऐप पर किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें-

    Jharkhand ISBT Project: 331 करोड़ में बनकर तैयार होगा रांची और जमशेदपुर में आईएसबीटी, जानिए खासियत