Ranchi News: सरकारी स्कूल के टीचर ने 12 वर्षीय छात्र को बेरहमी से पीटा, कान का पर्दा फटा
कोडरमा के एक स्कूल में शिक्षक पर छात्र से मारपीट का आरोप लगा है जिससे छात्र के कान का पर्दा फट गया। परिजनों ने पुलिस और मुख्यमंत्री सचिवालय में शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि शिक्षक ने बच्चे को जबरन हिंदी माध्यम में करने और अपने कोचिंग सेंटर में पढ़ने का दबाव बनाया था। घटना के बाद शिक्षक ने समझौते का भी दबाव बनाया।

जागरण संवाददाता, रांची। कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरकारी स्कूल चंद्रावती स्मारक उच्च विद्यालय (जो सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस है) के शिक्षक अमित कपूर पर एक 12 वर्षीय छात्र के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है।
जिसकी शिकायत कोडरमा के साथ-साथ रांची एसएसपी व मुख्यमंत्री सचिवालय तक की गई है। बच्चे के पिता लगातार गुहार लगा रहे हैं लेकिन उनका कहना है कि अभी तक उन्हें इंसाफ नहीं मिल पाया है।
पीड़ित छात्र के पिता जितेन्द्र कुमार ने पुलिस अधीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत देकर शिक्षक की गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
थप्पड़ मारने से फटा कान का पर्दा
शिकायत पत्र के अनुसार, 7 जुलाई को आरोपी शिक्षक ने कक्षा में छात्र को डांट-फटकार के बाद जोरदार थप्पड़ मार दिया। जिससे उसका कान फट गया और गंभीर चोट आई।
घायल छात्र को पहले डोमचांच अस्पताल ले जाया गया, फिर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग और रांची रिम्स रेफर किया गया।
मेडिकल जांच में डॉ. आरके चौधरी ने 81 से 85 प्रतिशत तक बहरेपन की पुष्टि की है। जिसके बाद भी बच्चे को 30 जुलाई को छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद फिर हजारीबाग मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।
पीड़ित स्वजनों का आरोप है कि आरोपी शिक्षक ने घटना को दबाने के लिए घर जाकर धमकी दी और समझौते का दबाव बनाया।
शिकायत में यह भी उल्लेख है कि थाने में दिए गए आवेदन के बाद भी अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जबकि छात्र की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और विशेषज्ञ डॉक्टरों ने उसे दिल्ली या एम्स में इलाज कराने की सलाह दी है।
स्वजनों ने पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच, दोषियों पर सख्त कार्रवाई और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है।
अंग्रेजी माध्यम को हिन्दी करने का था मामला
पीड़ित बच्चे के पिता ने लिखित शिकायत में बताया है कि उसका बच्चा अंग्रेजी का विद्यार्थी है, लेकिन शिक्षक अमित कुमार ने जबरन हिन्दी माध्यम कर दिया। जिसका कारण पूछने पर शिक्षक ने उसे अपने निजी कोचिंग सेंटर में आकर पढ़ने की सलाह दी।
लेकिन जब इसका विरोध किया गया तो शिक्षक ने उसके साथ मारपीट की और बच्चा रोता हुआ घर लौटा। बच्चे के कान से खून निकल रहा था, बाद में जांच में पता चला कि बच्चे के कान का पर्दा फट चुका था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।