तापस दत्ता को सीबीआइ कोर्ट में किया पेश, होगी पूछताछ
तापस कुमार दत्ता को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया।
जागरण संवाददादा, रांची। रिमांड अवधि समाप्ति के बाद तत्कालीन मुख्य आयकर तापस कुमार दत्ता को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश बीके तिवारी की अदालत में पेश किया गया।
सीबीआइ टीम ने पूछताछ के बाद उन्हें पेश किया था। अधिवक्ता के अनुसार, तापस को अदालत ने एक दिन और पूछताछ के अनुमति प्रदान की है। ऐसे में तापस से एक दिन और सीबीआई पूछताछ करेगी।
तापस कुमार दत्ता को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत गिरफ्तार किया था। सीबीआई प्रवक्ता आरके गौड़ के मुताबिक, हमने दिनभर की पूछताछ के बाद बुधवार रात को दत्ता को रांची से गिरफ्तार किया है।
सीबीआई ने इस मामले में पश्चिम बंगाल और झारखंड के 23 स्थानों पर की गई छापेमारी के बाद दत्ता को गिरफ्तार किया था। इससे पहले सीबीआई ने रांची के आईटी कार्यालय में दत्ता से पूछताछ की थी।
यह भी पढ़ेंः नौकरी दिलाने के नाम पर 19 युवकों से 25 लाख की ठगी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।