Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तापस दत्ता को सीबीआइ कोर्ट में किया पेश, होगी पूछताछ

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Mon, 17 Jul 2017 02:52 PM (IST)

    तापस कुमार दत्ता को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया।

    तापस दत्ता को सीबीआइ कोर्ट में किया पेश, होगी पूछताछ

    जागरण संवाददादा, रांची। रिमांड अवधि समाप्ति के बाद तत्कालीन मुख्य आयकर तापस कुमार दत्ता को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश बीके तिवारी की अदालत में पेश किया गया।

    सीबीआइ टीम ने पूछताछ के बाद उन्हें पेश किया था। अधिवक्ता के अनुसार, तापस को अदालत ने एक दिन और पूछताछ के अनुमति प्रदान की है। ऐसे में तापस से एक दिन और सीबीआई पूछताछ करेगी।

    तापस कुमार दत्ता को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत गिरफ्तार किया था। सीबीआई प्रवक्ता आरके गौड़ के मुताबिक, हमने दिनभर की पूछताछ के बाद बुधवार रात को दत्ता को रांची से गिरफ्तार किया है।

    सीबीआई ने इस मामले में पश्चिम बंगाल और झारखंड के 23 स्थानों पर की गई छापेमारी के बाद दत्ता को गिरफ्तार किया था। इससे पहले सीबीआई ने रांची के आईटी कार्यालय में दत्ता से पूछताछ की थी। 

    यह भी पढ़ेंः नौकरी दिलाने के नाम पर 19 युवकों से 25 लाख की ठगी

    झारखंड की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें