Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand की पहली महिला डीजीपी तदाशा मिश्रा ने संभाला पद, कहा - संगठित अपराध के खिलाफ जारी रहेगा अभियान

    By Pradeep singhEdited By: Kanchan Singh
    Updated: Fri, 07 Nov 2025 03:32 PM (IST)

    झारखंड को पहली महिला डीजीपी मिल गई हैं, तदाशा मिश्रा ने पदभार संभाल लिया है। उन्होंने संगठित अपराध के खिलाफ अभियान चलाने की बात कही है। उनका कहना है कि राज्य में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग पूरी तरह से तैयार है और सभी का सहयोग अपेक्षित है।

    Hero Image

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करने पहुंचीं प्रभारी पुलिस महानिदेशक तदाशा मिश्रा।

    राज्य ब्यूरो, रांची।  झारखंड पुलिस सेवा के इतिहास में शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक रहा, जब तदाशा मिश्रा ने राज्य की पहली महिला पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में पदभार ग्रहण किया। उन्होंने अनुराग गुप्ता की जगह ली है, जिनकी ऐच्छिक सेवानिवृत्ति का आवेदन सरकार ने स्वीकृत कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DGP Tadasha Mishra

    15 नवंबर के शांतिपूर्ण आयोजन को बताया पहली प्राथमिकता

    पदभार ग्रहण के बाद डीजीपी तदाशा मिश्रा ने कहा कि फिलहाल उनकी पहली प्राथमिकता राज्य स्थापना दिवस (15 नवंबर) का शांतिपूर्ण और सुरक्षित आयोजन सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा, “अभी मैंने पदभार ग्रहण किया है। पुलिस एक टीम वर्क से काम करती है, कोई अकेला कुछ नहीं कर सकता। मुझे एक बेहतरीन टीम मिली है और हम सब मिलकर सरकार के विजन को जमीन पर उतारेंगे।”

    Tadasha Mishra with Police Officers

    मिश्रा ने आगे कहा कि बेसिक और कोर पुलिसिंग पर विशेष जोर दिया जाएगा। संगठित अपराध, नशा तस्करी और माओवाद के खिलाफ चल रही कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा भी की।

    Tadasha Mishra welcome

    राज्य की नई डीजीपी के रूप में तदाशा मिश्रा का कार्यभार संभालना न केवल झारखंड पुलिस के लिए नई दिशा का संकेत है, बल्कि महिला नेतृत्व की दृष्टि से भी यह राज्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा। अब देखना यह होगा कि मिश्रा अपने कार्यकाल में पुलिसिंग के नए मानक कैसे स्थापित करती हैं।

    अनुराग गुप्ता की विदाई पर सियासत गरमाई, बाबूलाल मरांडी ने कही तीखी बात

    पूर्व डीजीपी अनुराग गुप्ता की सेवानिवृत्ति के बाद सियासी पारा भी चढ़ गया है। नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने गुप्ता की तुलना “घर के भेदी” से करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सलाह दी कि उन्हें किसी न किसी पद से जोड़ दिया जाए, अन्यथा वे “लंका ढाहने” का काम कर सकते हैं। मरांडी ने कहा, “अनुराग गुप्ता आदतन घर के भेदी हैं, जो जहां रहते हैं वहीं से नुकसान पहुंचाते हैं।”