Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन का सस्पेंशन हटा, कार्मिक विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन

    Updated: Wed, 12 Nov 2025 08:33 PM (IST)

    रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन का निलंबन रद कर दिया गया है। कार्मिक विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की। सेना जमीन घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उन्हें रिहा किया गया था। ईडी ने उन्हें चेशायर होम रोड और सेना भूमि घोटाले में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उच्च न्यायालय ने उन्हें जमानत दे दी थी।

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, रांची। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी छवि रंजन का निलंबन समाप्त कर दिया गया है। कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने छवि रंजन के निलंबन मुक्त होने से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है। विगत 14 अक्तूबर की तिथि से उनका निलंबन समाप्त किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालूम हो कि सेना की जमीन घोटाले में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 10 अक्तूबर को जमानत दे दी थी। जमानत देने के बाद वह जेल से बाहर निकले थे। छविरंजन को ईडी ने चेशायर होम रोड और सेना की जमीन घोटाले में 4 मई 2023 को गिरफ्तार किया था।

    हाई कोर्ट से छवि रंजन को चेशायर होम रोड जमीन घोटाले में जमानत दे दी थी, लेकिन सेना की जमीन घोटाले में जमानत देने से इंकार कर दिया था। बाद में उन्हें सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली।