Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Surya Grahan 2020: सूर्य से ही तय होती है दशा व दिशा, जानें किस राशि पर क्‍या पड़ेगा ग्रहण का प्रभाव

    By Sujeet Kumar SumanEdited By:
    Updated: Sun, 13 Dec 2020 09:28 AM (IST)

    Surya Grahan 2020 Zodiac Effect ज्योतिष डॉ. एसके घोषाल के अनुसार सूर्य ग्रहण का 12 राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ेगा। किसी पर सकारात्मक तो किसी पर नकारात्मक असर पड़ेगा। ग्रहण के उपरांत गंगाजल युक्त जल से स्नान के बाद गरीबों को यथासंभव दान दें।

    Hero Image
    ग्रहण के उपरांत गंगाजल युक्त जल से स्नान के बाद गरीबों को यथासंभव दान दें।

    रांची, जासं। इस वर्ष 2020 के अंतिम महीने दिसंबर में सूर्य ग्रहण लगने वाला है। 14 दिसंबर को लगने वाला सूर्य ग्रहण करीब पांच घंटे तक रहेगा। सूर्य ग्रहण काल का ज्योतिष शास्त्र में विशेष स्थान है। सूर्य से ही राशियों की दशा-दिशा तय होती है। जिस राशि में सूर्य अच्छी स्थिति में होता है, उसका भाग्योदय होता है और जिसके राशि में सूर्य नीच होता है, उसे परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य ग्रहण का प्रभाव अगले 15 दिनों तक रहता है। यह अलग-अलग राशियों में भिन्न असर डालता है। ज्योतिष डॉ. एसके घोषाल के अनुसार सूर्य ग्रहण का 12 राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ेगा। किसी पर सकारात्मक तो किसी पर नकारात्मक असर पड़ेगा। सूर्य ग्रहण की नकारात्‍मकता से बचने के लिए ज्‍योतिष की सलाह है कि ग्रहण काल के दौरान सूर्य का बीज मंत्र ऊं हृं हृं सूर्याय नम: और महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें। वहीं, ग्रहण के उपरांत गंगाजल युक्त जल से स्नान के बाद गरीबों को यथासंभव दान दें।

    जानें किस राशि पर क्‍या पड़ेगा प्रभाव

    मेष: आर्थिक क्षति का योग बन रहा है। ऐसे में लेन-देन या कारोबार में जो भी निर्णय लें, सोच समझ कर लें।

    वृषभ: पारिवारिक जीवन तनावपूर्ण हो सकता है। सेहत भी बिगड़ सकती है। संभल कर चलें।

    मिथुन: कारोबार में नुकसान की संभावना बन रही है। साझेदार धोखा दे सकता है। बिना जांच पड़ताल किए निवेश न करें।

    कर्क: नया कारोबार शुरू करना है तो थोड़ा रुकें। अगले 15 दिनों तक ग्रह की दशा ठीक नहीं है। जल्दीबाजी भारी पड़ सकता है।

    सिंह: ग्रहण के अगले 15 दिनों तक वित्त संबंधी निर्णय न लें। आर्थिक नुकसान हो सकता है।

    कन्या: ग्रहण का पारिवारिक जीवन पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। समझदारी से काम लें।

    तुला: वित्तीय मामले रोके नहीं बल्कि सतर्क रहें। थोड़ी सी भी असावधानी भारी पड़ सकती है।

    वृश्चिक: आमदनी कम और खर्च में बढ़ोतरी होगी। नेत्र संबंधी विकार भी परेशान कर सकता है।

    धनु: ग्रहण का राशि पर सकारात्मक असर पड़ेगा। आमदनी अच्छी रहेगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा।

    मकर: शारीरिक और मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। थका हुआ महसूस करेंगे। इससे उबरने के लिए सूर्य के बीज मंत्र का जाप करें।

    कुंभ: खर्च की अधिकता हो सकती है। ऐसे में आमदनी और खर्च में संतुलन बना कर चलें।

    मीन: स्वास्थ्य से जुड़ी पुरानी समस्याएं दोबारा उत्पन्न हो सकती हैं। खानपान पर ध्यान रखें।

    यह भी पढ़ें: Surya Grahan 2020: साल का अंतिम सूर्य ग्रहण 14 दिसंबर को, जानें कितनी देर तक रहेगा ग्रहण