Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    luxury car से छात्रा को ले जाता था सब इंस्पेक्टर...अग्रिम जमानत पर मांगी डायरी

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 07:51 PM (IST)

    शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोपित सब-इंस्पेक्टर रमेश भारती की अग्रिम जमानत याचिका पर 26 जुलाई को सुनवाई होगी। रांची में पढ़ाई कर रही छात्रा ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए महिला थाना में सब इंस्पेक्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता के अनुसार इंस्टाग्राम से दोनों के बीच दोस्ती हुई थी।

    Hero Image
    यौन शोषण के आरोपित सब-इंस्पेक्टर की अग्रिम जमानत पर मांगी डायरी।

    राज्य ब्यूरो, रांची । शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोपित सब-इंस्पेक्टर रमेश भारती की अग्रिम जमानत याचिका पर 26 जुलाई को सुनवाई होगी।

    प्रधान न्यायायुक्त एके मिश्रा की अदालत ने सुनवाई के दौरान मामले में पुलिस को केस डायरी दाखिल करने को कहा है। उसने अग्रिम जमानत की गुहार लगाते हुए 14 जुलाई को याचिका दाखिल की है।

    रांची में पढ़ाई कर रही छात्रा ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए महिला थाना में सब इंस्पेक्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता के अनुसार इंस्टाग्राम से दोनों के बीच दोस्ती हुई थी।

    इसके बाद आरोपित अक्सर बड़ी गाड़ी (लग्जरी कार) से छात्रा के हास्टल आता था और उसे पुंदाग स्थित एक फ्लैट में ले जाकर यौन संबंध बनाता था।

    छात्रा ने आरोप लगाया कि जब उसने शादी का दबाव बनाया, तो आरोपित ने मारपीट कर शादी से इन्कार कर दिया। आरोपी गढ़वा जिले के भवनाथपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है और वर्तमान में सिमडेगा में पदस्थापित है।

    शराब घोटाले में तीन आरोपितों को अग्रिम राहत नहीं 

    रांची एसीबी की विशेष अदालत ने शराब घोटाले में तीन आरोपितों को अग्रिम राहत देने से इन्कार कर दिया है। तीनों की ओर से दाखिल याचिकाओं पर बुधवार को सुनवाई हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनवाई के बाद अदालत ने तीनों की याचिका खारिज कर दी है। मामले में गुजरात की विजन हास्पिटैलिटी सर्विस एंड कंसल्टेंट से जुड़े बिपिन जादवभाई परमार, महेश शेडगेपरेश महाराष्ट्र की मार्शन इनोवेटिव सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े अभेसिंह ठाकोर और बिक्रम सिंह

    अभी सिंह ठाकोर ने अग्रिम जमानत की गुहार लगाते हुए 10 जून को याचिका दाखिल की थी।

    बता दें कि शराब घोटाले में अब तक आइएएस विनय कुमार चौबे सहित 10 आरोपितों को एसीबी ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इसमें से गजेंद्र सिंह को जमानत मिल चुकी है।