Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: झारखंड में खुदरा शराब दुकानदारों की बढ़ी टेंशन, हेमंत सरकार ने दे दिया ये आदेश

    Jharkhand News झारखंड की खुदरा शराब दुकानों में शराब के स्टाक की ऑडिट शुरू हो गई है। यह आडिट 15 जनवरी से शुरू हुई और 20 जनवरी तक पूरा करने का लक्ष्य है। इससे संबंधित रिपोर्ट 21 जनवरी तक जेएसबीसीएल मुख्यालय को उपलब्ध करानी है। यह आडिट विभागीय मंत्री योगेंद्र प्रसाद के निर्देश पर की जा रही है। जांच के बाद शिकंजा कसा जा सकता है।

    By Dilip Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Thu, 16 Jan 2025 10:48 AM (IST)
    Hero Image
    झारखंड में शराब दुकानदारों पर शिकंजा (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, रांची। Jharkhand News: झारखंड की खुदरा शराब दुकानों में शराब के स्टाक की ऑडिट शुरू हो गई है। 15 जनवरी से शुरू इस आडिट को 20 जनवरी तक पूरा करने का लक्ष्य है। इससे संबंधित रिपोर्ट 21 जनवरी तक जेएसबीसीएल मुख्यालय को उपलब्ध करानी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने सभी उपायुक्त उत्पाद, सभी सहायक आयुक्त उत्पाद, सभी अधीक्षक उत्पाद, जेएसबीसीएल के महाप्रबंधक संचालन/वित्त को किए गए पत्राचार में इसकी जानकारी साझा की है। उन्हें ऑडिट टीम को सहयोग करने के लिए कहा गया है।

    विभागीय मंत्री योगेंद्र प्रसाद के निर्देश पर होगी ऑडिट

    उक्त ऑडिट विभागीय मंत्री योगेंद्र प्रसाद के निर्देश पर की जा रही है। मंत्री ने यह निर्णय बिक्री की गई शराब व प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से जमा की गई राशि में अंतर के बाद लिया है।

    मिली जानकारी के अनुसार झारखंड उत्पाद नियमावली 2022 के आलोक में झारखंड राज्य बिवरेजेज कारपोरेशन लिमिटेड के खुदरा दुकानों में मौजूद एवं बिक्री की गई स्टाक का प्रत्येक माह ऑडिट करना है। यह ऑडिट लंबे समय से बंद था।

    गड़बड़ी पाई गई

    विभाग से जारी पत्र के अनुसार विभागीय स्तर पर समीक्षात्मक बैठकों में यह बात सामने आई है कि जेएसबीसीएल के खुदरा उत्पाद दुकानों से शराब बिक्री की राशि को प्लेसमेंट एजेंसियों के माध्यम से जमा नहीं किया गया है।

    जिलों को भेजे गए पत्र में बताया गया है कि शराब बिक्री व जमा की गई राशि में अंतर मिला है, जो राजस्व संग्रहण की दृष्टि से अत्यंत ही चिंतनीय है। यही वजह है कि स्टाक का भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है। विभाग ने सभी जिलों को ऑडिट टीम को सहयोग करने का निर्देश दिया है।

    रामगढ़ में 100 करोड़ जीएसटी हेराफेरी को लेकर इंटेलिजेंस ने की छापेमारी

    जीएसटी डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस ज्वाइंट डायरेक्टर जमशेदपुर द्वारा सार्थक सक्सेना के नेतृत्व में बुधवार को लक्ष्य कोल एंड ट्रांसपोर्टिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के सारूबेडा स्थित आवास सह कार्यालय में सुबह आठ बजे से जीएसटी हेराफेरी को लेकर छापामारी अभियान जारी है।

    छापेमारी में शामिल अधिकारी ने बताया कि पूरे देश में 100 करोड़ जीएसटी हेराफेरी का मामला है। पूरे देश में संदीप कुमार ने 25-30 फर्जी कंपनी बना रखा है। इसका डायरेक्टर घर के सदस्य, रिश्तेदार व कर्मचारी हैं। लक्ष्य कोल के डायरेक्टर डालेशवर प्रसाद से पूछताछ चल रही है।

    सथ ही कम्प्यूटरों व खाता बही की जांच की जा रही है। वहीं मोबाइल भी ज़ब्त किए गए हैं। संदीप कुमार फरार हो गया है। उसकी गिरफ्तारी हरहाल संभव है।

    लक्ष्य कोल पता कुजू साडिंग दिया गया है, लेकिन वहां कोई नहीं था तब टीम द्वारा आवास स्थिति कार्यालय में छापामारी शुरू किया गया। ज्ञात हो कि वर्ष 2024 जुलाई में जीएसटी पटना टीम द्वारा भी जीएसटी हेराफेरी को लेकर छापामारी की गई थी।

    छापेमारी टीम में आरआर टोप्पो, राजीव रंजन, सतीश कुमार, राजेश कुमार, आशुतोष कुमार सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।

    ये भी पढ़ें

    Maiya Samman Yojana: तो इस वजह से नहीं निकल रहा मंईयां सम्मान का पैसा? अधिकारियों ने बताई अंदर की बात

    Ropeway in Jharkhand: झारखंड में इन दो जगहों पर बनेगा रोपवे; एजेंसी ने दी रिपोर्ट; जल्द शुरू होगा काम