Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होली से पहले राज्य कर्मियों को हेमंत सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, स्वास्थ्य विभाग से जारी हुआ नया नोटिफिकेशन

    राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कर्मियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कर्मियों को 30 अप्रैल तक अपने और अपने आश्रितों की जानकारी के साथ ऑनलाइन आवेदन करना होगा। योजना के तहत राज्य कर्मियों और उनके आश्रितों को सूचीबद्ध अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। गंभीर बीमारी की स्थिति में 10 लाख रुपये तक का इलाज होगा।

    By Neeraj Ambastha Edited By: Mukul Kumar Updated: Sun, 09 Mar 2025 05:40 PM (IST)
    Hero Image
    झारखंड के नए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन। फाइल फ़ोटो

    राज्य ब्यूरो, रांची। राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कर्मियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कर्मियों को ऑनलाइन आवेदन करते हुए अपने एवं अपने आश्रितों की जानकारी देनी होगी।

    इनके लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम समय सीमा 30 अप्रैल निर्धारित की गई है। ऑनलाइन नामांकन एसईएचआइएस डाट झारखंड डाट जीओवी डाट इन के माध्यम से होगा।

    पूर्व में आवेदन कर चुके पात्र तथा नए पात्र कर्मियों दोनों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पहले चरण में राज्य कर्मियों का ही नामांकन होगा, जिनके लिए योजना एक मार्च से लागू है।

    पेंशनरों, बोर्ड-निगम के कर्मियों, विश्वविद्यालय शिक्षकों एवं कर्मियों, अंगीभूत कालेजों के शिक्षकों एवं कर्मियों तथा अखिल भारतीय सेवा के पदाधिकारियों के लिए यह योजना एक मई से लागू हाेनी है। इसलिए इनके लिए नामांकन प्रक्रिया बाद में शुरू होगी।

    स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन समर्पित होने के बाद वह संबंधित डीडीओ के पास सत्यापन के लिए चला जाएगा। डीडीओ द्वारा सत्यापन किए जाने के बाद आवेदक को बीमा कार्ड जारी किया जाएगा।

    ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (पुराने आवेदक के लिए), कर्मी एवं आश्रितों का फोटो, जन्म तिथि, आधार नंबर, आफिस डिटेल जैसे नियुक्ति तिथि, कार्यालय का पता आदि तथा जीपीएफ नंबर देना अनिवार्य किया गया है।

    पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज

    • बता दें कि इस योजना के तहत राज्य कर्मियों एवं उनके आश्रितों को पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज सूचीबद्ध अस्पतालों में होगा।
    • गंभीर बीमारी की स्थिति में 10 लाख रुपये तक का इलाज होगा। इसमें एयर एंबुलेंस की निश्शुल्क सेवा का भी प्रविधान किया गया है।
    • साथ ही आर्गन ट्रांसप्लांट की स्थिति में डोनर की चिकित्सा पर खर्च होनेवाली राशि का भी वहन किया जाएगा।

    जारी किया टोल फ्री नंबर

    स्वास्थ्य बीमा ने इस योजना के तहत टोल फ्री नंबर 18003455027 जारी किया है। ऑनलाइन आवेदन में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर राज्य कर्मी इस नंबर पर काल कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों को त्वरित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना ही उद्देश्य : सांसद

    लोहरदगा में सांसद सुखदेव भगत ने शनिवार को सदर अस्पताल परिसर में मल्टी स्पेशियलिटी डायग्नोस्टिक्स मोबाइल मिनी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया।

    सांसद ने इस अवसर पर कहा कि इस मिनी हॉस्पिटल के जरिये लोगों को त्वरित चिकित्सकीय सेवा उनके घर के पास उपलब्ध होगा।

    इसमें जिला के सुदूरवर्ती गांवों में, जहां डॉक्टर की उपलब्धता कम है या समय पर पहुंचने में दिक्कत होती है, वहां इस वैन के जरिये मेडिकल सेवा उपलब्ध रहेगी। यह सेवा पूरी तरह निश्शुल्क होगी।

    लोग अपनी मेडिकल जांच करा सकते हैं, दवाइयां ले सकते हैं। इस मेडिकल वैन में चिकित्सक, एक्स-रे मशीन, दवाइयां, लैब उपलब्ध है।

    यह वैन जिला के सभी प्रखंडों के सभी गांव में जाएगा। इस वैन की उपलब्धता कोल इंडिया द्वारा सुनिश्चित की गई है। इसका संचालन एपीरोन संस्था द्वारा किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें-

    बाबा धाम में किस दिन खेली जाएगी होली? होलिका दहन के बाद होगा हरि और हर का मिलन; यहां जानें सबकुछ

    12 मार्च को छत्तीसगढ़ से झारखंड पहुंचेगा अमन साहू, कारोबारी पर फायरिंग मामले में होगी पूछताछ