Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने वृद्ध महिला को मारी टक्कर, दर्दनाक मौत

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 11:08 AM (IST)

    पिपरवार के पुरनी राय गांव में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने 81 वर्षीय महिला को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है और उन्होंने प्रशासन से वाहनों की गति को नियंत्रित करने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आने से वृद्ध महिला की दर्दनाक मौत। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पिपरवार। खलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरनी राय गांव में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आने से 81 वर्षीय वृद्ध महिला जाशो देवी (पति-लक्ष्मीनाथ महतो) की दर्दनाक मौत हो गई।

    यह हादसा शुक्रवार सुबह लगभग 11 बजे बॉम्बे होटल के समीप उस समय हुआ, जब तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो ने सड़क पार कर रही महिला को जोरदार टक्कर मारा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि महिला को संभलने का मौका तक नहीं मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टक्कर के बाद महिला ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। मृतका ग्राम पुरनी राय की निवासी थीं। घटना की खबर फैलते ही गांव में शोक और आक्रोश का माहौल बन गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए और वाहन चालकों की लापरवाही के खिलाफ रोष जताया।

    ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं घट रही हैं, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों ने खलारी पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में वाहनों की गति सीमा निर्धारित किए जाने, सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाए जाने और ट्रैफिक की नियमित निगरानी किए जाने की मांग की जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

    इधर, खलारी थाना इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स रांची भेज दिया है। साथ ही स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।

    यह भी पढ़ें- 'हिंदू टाइगर फोर्स पर लगे बैन', आफताब हत्याकांड को लेकर इरफान अंसारी ने BJP को घेरा