Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: झारखंड में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसरों की हो गई बल्ले-बल्ले! हेमंत सरकार ने कर दिया बड़ा एलान

    Updated: Sun, 13 Apr 2025 07:50 PM (IST)

    Social Media Influencer झारखंड सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 50 इंटरनेट मीडिया इंफ्लूएंसरों की सेवा लेगी। सरकार उन्हें फॉलोअर्स के आधार पर 3 से 10 लाख रुपये तक का भुगतान करेगी जिसपर 2.55 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस पहल का उद्देश्य झारखंड की प्राकृतिक सुंदरता संस्कृति और पर्यटन स्थलों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है।

    Hero Image
    झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन। फाइल फ़ोटो

    नीरज अम्बष्ठ, रांची। झारखंड सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने तथा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए इंटरनेट मीडिया इंफ्लूएंसरों की सेवा लेगी।

    राज्य सरकार के पर्यटन, कला संस्कृति एवं खेलकूद विभाग ने इंटरनेट मीडिया इंफ्लएंसरों की सेवा लेने के लिए झारखंड स्टेट टूरिज्म इंफ्लूऐंसर इंगेजमेंट गाइडलाइन-2025 लागू करने का निर्णय लिया है।

    विभाग ने फिलहाल इस गाइडलाइन का ड्राफ्ट जारी करते हुए संबंधित स्टेक होल्डरों से इसपर सुझाव व आपत्ति मांगे हैं। इस गाइलाइन के तहत राज्य सरकार 50 इंटरनेट मीडिया इंफ्लूएंसरों की सेवा लेगी।

    उन्हें उनके फॉलोअर की संख्या के आधार पर अधिकतम तीन से 10 लाख रुपये तक का भुगतान किया जाएगा। एक वर्ष में इसपर 2.55 करोड़ रुपये खर्च आएंगे।

    गाइडलाइन का उद्देश्य इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म का लाभ उठाकर झारखंड को एक पर्यटन स्थल के रूप में पहचान दिलाना है।

    इंफ्लूएंसर ऐसी सामग्री तैयार करेंगे जो झारखंड की प्राकृतिक सुंदरता, विरासत, साहसिक गतिविधियों और सांस्कृतिक समृद्धि को प्रदर्शित करेगी।

    इस पहल का उद्देश्य झारखंड के पर्यटन स्थलों की दृश्यता को बढ़ाना, घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों यात्रियों को आकर्षित करना और स्थायी पर्यटन विकास को बढ़ावा देना है।

    माना जा रहा है कि इंफ्लूंएसर डिजिटल प्रचार के माध्यम से वैश्विक पर्यटन परिदृश्य में झारखंड की छवि को नया रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

    इनका मुख्य कार्य झरने, पहाड़ और जंगल सहित प्रकृति आधारित पर्यटन को बढ़ावा देना, आदिवासी विरासत और सांस्कृतिक पर्यटन को सामने लाना, ट्रैकिंग, राक क्लाइम्बिंग और वन्यजीव अनुभवों जैसे साहसिक पर्यटन को प्रदर्शित करना, इको-टूरिज्म काे बढ़ावा देना आदि होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये आकर्षक मल्टीमीडिया सामग्री के माध्यम से कम ज्ञात स्थलों में पर्यटन को प्रोत्साहित भी करेंगे, जिससे स्थानीय समुदायों को सहायता मिले।

    प्रस्तावित गाइडलाइन में इंफ्लंएंसर को विभाग से जोड़ने, उनकी पात्रता, पारिश्रमिक माडल, सामग्री वितरण, निगरानी तंत्र और अनुपालन आदि को स्पष्ट कर दिया गया है।

    इस तरह इंटरनेअ मीडिया इंफ्लएंसरों की सेवा लेगी सरकार

    श्रेणी फालोअर की संख्या इंफ्लूएंसरों की संख्या अधिकतम भुगतान कुल खर्च
    नैनो 25 हजार से 50 हजार 20  03 लाख 60 लाख
    माइक्रो 50 हजार से एक लाख    15 05 लाख 75 लाख
    मैक्रो एक लाख से पांच लाख 10  07 लाख 70 लाख
    मेगा पांच लाख से अधिक 05  10 लाख 50 लाख

    निम्न इंटरनेट प्लेटफ़ार्म में से किसी एक पर सक्रिय और प्रभावशाली उपस्थिति होगी अनिवार्य

    इंस्टाग्राम : रील्स, स्टोरीज़, स्टैटिक पोस्ट, कैरोसेल और वीडियो

    यूट्यूब : ब्लॉग, ट्रैवल डाक्यूमेंट्री, शार्ट रील्स और लाइव सेशन

    फेसबुक : फोटो और वीडियो पोस्ट, लाइव सेशन और ट्रैवल स्टोरी

    ट्विटर (एक्स) : इन्फारमेटिक थ्रेड, लाइव ट्वीट और प्रमोशनल पोस्ट

    यह भी पढ़ें-

    मुख्य चुनाव आयुक्त ने की झारखंड के BLO दीदियों की तारीफ, बोले- ट्रेनिंग प्रोग्राम में बनेंगी ट्रेनर