Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रांची में फिर सक्रिय हुआ झपटमार गिरोह, बैंक ऑफ बड़ौदा की असिस्टेंट मैनेजर से झपटा पर्स, सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस

    By Sanjay KumarEdited By:
    Updated: Sat, 09 Apr 2022 11:38 AM (IST)

    Jharkhand Crime News झारखंड की राजधानी रांची में फिर से झपटमार(छिनतई) गिरोह सक्रिय हो गया है। ये गिरोह ज्यादातर बैंककर्मी को निशाने बना रहा है। झपटमार गिरोह बैंक ऑफ बड़ौदा की असिस्टेंट मैनेजर का पर्स झपट लिया है। पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

    Hero Image
    Jharkhand Crime News: रांची में फिर सक्रिय हुआ झपटमार गिरोह

    रांची, जासं। Jharkhand Crime News रांची में इन दिनों झपटमार गिरोह फिर सक्रिय हो गया है। लगातार झपटमारी(छिनतई) की घटनाएं सामने आ रही है। ज्यादातर बैंककर्मी निशाने पर हैं। इस बार बैंक ऑफ बड़ौदा इरबा शाखा ओरमांझी की असिस्टेंट मैनेजर रंजना कच्छप का पर्स सदर थाना क्षेत्र में झपट लिया गया। जब वह गुरुवार की शाम अपने बैंक से कटहल मोड़ स्थित घर जाने के लिए ऑटो से लौट रही थी। इस दौरान हुंडई शोरूम कोकर के पास पीछे से एक बाइक पर सवार दो अपराधी आए और हाथ से हैंड पर्स छीन लिया और तेजी से कोकर चौक की ओर भाग निकले। पर्स में मोबाइल, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, तीन हजार रुपये सहित अन्य सामान रखे थे। घटना की सूचना सदर थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। हालांकि फिलहाल अपराधियों का सुराग नहीं मिल पाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह अप्रैल को बंधन बैंक के दो अलग-अलग कर्मियों से कांके और पिठोरिया में लूट

    कांके और पिठोरिया में 20 मिनट के भीतर दो लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। दोनों घटनाओं में बंधन बैंक कर्मियों को ही निशाना बनाया गया। एक घटना दिन के 1:10 बजे पिठोरिया थाना क्षेत्र के चंदवे कुम्हारिया में हुई जबकि दूसरी घटना 1:30 बजे हुसिर सरना टोला में अंजाम दिया गया। दोनों जगहों पर एक ही स्टाइल में लूटपाट की गई। दोनों जगहों पर पिस्टल सटाकर बंधन बैंक कर्मियों को निशाना बनाया गया। दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज हुई है।

    एक मामले में बंधन बैंक इरबा ब्रांच के कर्मी सौरभ कुमार ने एफआईआर दर्ज कराई है। जबकि, दूसरी एफआईआर कांके थाने में दर्ज हुई है। जिसे अजय कुमार तुरी की ओर से दर्ज कराया गया है। दोनों मामलों में पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है हालांकि पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगे हैं।

    पिस्टल सटाकर लूटा बैग, जिसमें टैब मोबाइल सहित अन्य सामान थे

    दोनों लूटपाट में अपराधियों के हाथ इस बार मोटी रकम हाथ नहीं लगे। अजय तुरी के साथ हुई लूटपाट में बैग में रखा टैब, कलेक्शन रजिस्टर, मोबाइल और दो। हजार रुपये लूट लिया। जबकि सौरभ से हुई लूटपाट में टैब, रजिस्टर, और बाइक की चाबी लूटी गई है। हालांकि पिछले 2 मार्च को हुई लूटपाट में 1.84 लाख की लूट हुई थी। इसे लेकर पिठोरिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इस मामले में लूटपाट के बाद अपराधियों ने यही समझ कर बंधन बैंक कर्मी को निशाना बनाया कि उनके पास कलेक्शन का पैसा होगा, जिसे लूटा जा सकता है। हालांकि इस घटना में भी अपराधी नहीं पकड़े जा सके हैं।