Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इटकी में आदिवासी समाज की हुंकार, कुड़मी को ST दर्जा देने के विरोध में रांची में महारैली

    Updated: Sat, 18 Oct 2025 03:18 AM (IST)

    इटकी में सरना समाज ने कुड़मी समुदाय को ST दर्जा देने के विरोध में रैली की। उनका मानना है कि इससे उनकी संस्कृति और अधिकारों पर असर पड़ेगा। समाज ने रांच ...और पढ़ें

    Hero Image

    संवाद सूत्र, इटकी (रांची)। कुड़मी/कुरमी समाज द्वारा अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा की मांग के विरोध में, इटकी प्रखंड के सरना समाज ने शुक्रवार को प्रभात तारा मैदान, रांची में आयोजित हुआ।

    आदिवासी हुंकार महारैली में शामिल होने के लिए जोरदार प्रदर्शन के साथ एक बड़ा जत्था गढ़गांव चचगुरा से रवाना हुआ, जिसका नेतृत्व इटकी प्रखंड के पांच पड़हा के अध्यक्ष सुखदेव उरांव और खद्दी उरांव ने किया।

    रैली में शामिल होने के लिए 12 पड़हा, सात पड़हा, और 21 पड़हा के सैकड़ों लोग एकजुट हुए। प्रदर्शनकारियों ने ज़ोरदार नारेबाजी की और इस मांग को आदिवासियों के हक और अधिकार छीनने का एक राजनीतिक षड्यंत्र बताया।

    उनका कहना था कि यदि कुड़मी/कुरमी को एसटी का दर्जा मिलता है तो इससे आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। आदिवासी हुंकार महारैली में शामिल होने वाले इस जत्थे में इटकी प्रखंड के मोरो, नारी, कुल्ली, गढ़गांव चचगुरा, कुंदी सहित दर्जनों गाँव के सरना समाज के लोग शामिल थे, जिन्होंने अपने पारंपरिक अधिकारों के संरक्षण के लिए एकजुटता का प्रदर्शन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Jharkhand News: ग्रामीण हुनर व गोबर क्राफ्ट की लौ से रोशन होगी दीपावली,गोबर से बनी गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति मचा रही धूम

    यह भी पढ़ें- रांची में 20वीं पुलिस ड्यूटी मीट का समापन: CM हेमंत ने दी विजेताओं को बधाई, बोले- 'पुलिस राज्य की रीढ़ है'