Special Train: त्योहारों के बीच यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 22 सितंबर से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन
रांची से खबर है कि त्योहारों में यात्रियों की सुविधा के लिए सांतरागाछी-अजमेर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन रांची होते हुए जाएगी। 08611 सांतरागाछी-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल 22 सितंबर से 24 नवंबर तक हर सोमवार को सांतरागाछी से रवाना होगी। 08612 अजमेर-सांतरागाछी साप्ताहिक Special Train 25 सितंबर से 27 नवंबर तक हर गुरुवार को अजमेर से रवाना होगी।

जागरण संवाददाता, रांची। त्योहारों के मद्देनजर ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए अच्छी खबर है। त्योहार पर सबको सीट मिले इसके लिए 08611/08612 सांतरागाछी – अजमेर – सांतरागाछी साप्ताहिक पूजा - दीवाली - छठ स्पेशल (वाया – रांची) Special Train का परिचालन किया जाएगा।
08611 सांतरागाछी – अजमेर साप्ताहिक पूजा - दीवाली - छठ स्पेशल (वाया – रांची) 22 सितंबर से 24 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को सांतरागाछी से प्रस्थान करेगी। कुल दस ट्रिप ट्रेन का आयोजन किया जाएगा।
ट्रेन का सांतरागाछी प्रस्थान (सोमवार) 19:00 बजे, मुरी आगमन (मंगलवार) 02:23 बजे प्रस्थान 02:25 बजे, रांची आगमन (मंगलवार) 03:50 बजे प्रस्थान 04:00 बजे, लोहरदगा आगमन (मंगलवार) 05:08 बजे प्रस्थान 05:10 बजे एवं अजमेर आगमन (बुधवार) 15:00 बजे होगा।
08612 अजमेर – सांतरागाछी साप्ताहिक पूजा - दीवाली - छठ स्पेशल (वाया – रांची) 25 सितंबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को अजमेर से प्रस्थान करेगी।
इस ट्रेन का अजमेर प्रस्थान (गुरुवार) 23:40 बजे, लोहरदगा आगमन (शनिवार) 05:10 बजे प्रस्थान 05:12 बजे, रांची आगमन (शनिवार) 06:55 बजे प्रस्थान 07:05 बजे, मुरी आगमन (शनिवार) 8:18 बजे प्रस्थान 8:20 बजे एवं सांतरागाछी आगमन (शनिवार)16:00 बजे होगा।
इन ट्रेनों में एसएलआर के दो कोच, सामान्य श्रेणी के चार कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 12 कोच एवं वातानुकूलित 3-टियर के दो कोच, कुल 20 कोच होंगे।
यह भी पढ़ें- त्योहारों से पहले यात्रियों को बड़ी सौगात, पुरानी पटरी पर लौटेंगी 6 स्पेशल ट्रेनें; जानें रूट और टाइमिंग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।