त्योहारों से पहले यात्रियों को बड़ी सौगात, पुरानी पटरी पर लौटेंगी 6 स्पेशल ट्रेनें; जानें रूट और टाइमिंग
जमशेदपुर के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है! दुर्गा पूजा दिवाली और छठ से पहले रेलवे ने टाटानगर से अजमेर के लिए एक विशेष साप्ताहिक ट्रेन शुरू की है। इसके साथ ही टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस सहित छह अन्य ट्रेनों को उनके पुराने मार्गों पर वापस लाया गया है। यह फैसला त्योहारों के दौरान यात्रियों के लिए यात्रा को आसान बना देगा।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। आगामी दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ त्योहारों से पहले रेल यात्रियों को दोहरी खुशी मिली है। रेलवे ने एक ओर जहां टाटानगर होकर अजमेर के लिए साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है, वहीं दूसरी ओर टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस समेत छह महत्वपूर्ण ट्रेनों को उनके पुराने रास्ते और समय पर बहाल करने का फैसला किया है। इन फैसलों से त्योहारों में घर आने-जाने वाले हजारों यात्रियों का सफर आसान होगा।
त्योहारों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने सांतरागाछी और अजमेर के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 08611, सांतरागाछी-अजमेर स्पेशल, 22 सितंबर से 24 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को सांतरागाछी से चलेगी।
यह ट्रेन टाटानगर स्टेशन पर रात 10:55 बजे पहुंचेगी और पांच मिनट के ठहराव के बाद 11:00 बजे अजमेर के लिए रवाना होगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 08612, अजमेर-सांतरागाछी स्पेशल, 25 सितंबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को अजमेर से चलेगी और शनिवार की सुबह 11:32 बजे टाटानगर पहुंचेगी, जहां से 11:37 बजे सांतरागाछी के लिए प्रस्थान करेगी।
इसके साथ ही, रेलवे ने यात्रियों को एक और बड़ी राहत देते हुए परिचालन कारणों से बदले हुए मार्ग पर चल रही छह ट्रेनों को भी उनके पुराने रास्ते पर बहाल कर दिया है। इसमें सबसे प्रमुख टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस (18189) है, जो 12 सितंबर से अपने नियमित मार्ग और समय पर चलेगी।
इसी तरह, जसीडीह-बेंगलुरु एक्सप्रेस (22306) भी 12 सितंबर से बहाल होगी। बहाल होने वाली अन्य ट्रेनों में बेंगलुरु-कामाख्या एक्सप्रेस (12551) 13 सितंबर से, अगरतला-बेंगलुरु एक्सप्रेस (12504) 13 सितंबर से, बेंगलुरु-अगरतला एक्सप्रेस (12503) 16 सितंबर से और पुरुलिया-विल्लुपुरम एक्सप्रेस (22605) 26 सितंबर से अपने निर्धारित मार्ग पर चलेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।