Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्मुखीकरण कार्यक्रम में सहियाओं को किया गया Update, दी गई जेंडर-आधारित हिंसा की जानकारी

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 02:48 PM (IST)

    लोक स्वास्थ्य संस्थान के प्रेक्षागृह में स्वास्थ्य सहियाओं के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सहियाओं को जेंडर-आधारित हिंसा और होम-बेस्ड नियोनेटल केयर के बारे में जानकारी दी गई। निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं डा. सिद्धार्थ सान्याल ने कहा कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों को सामुदायिक स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने में सहियाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है।

    Hero Image
    सहियाओं के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम में कई जानकारियां दी गईं।

    राज्य ब्यूरो, रांची । नामकुम स्थित लोक स्वास्थ्य संस्थान के प्रेक्षागृह में बुधवार को स्वास्थ्य सहियाओं के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सहियाओं को जेंडर-आधारित हिंसा और होम-बेस्ड नियोनेटल केयर के बारे में जानकारी दी गई।

    निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं डा. सिद्धार्थ सान्याल ने कहा कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों को सामुदायिक स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने में सहियाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने जोर देकर कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सहियाओं का योगदान अनिवार्य है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम में समुदाय उत्प्रेरण कोषांग के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डा. कमलेश, आइईसी के डा. लाल माझी, मातृत्व स्वास्थ्य कोषांग की डा. पुष्पा और राज्य कार्यक्रम समन्वयक अकय मिंज ने भी अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में आदिम जनजाति समुदाय की सहियाओं को सम्मानित किया गया।

    इसमें साहिबगंज के बोरियो प्रखंड की आठ पहाड़िया सहियाएं, गुमला के चैनपुर प्रखंड की दो असुर और दो कोरवा सहियाएं शामिल थीं। इसके अलावा, धनबाद की एक ट्रांस सहिया को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाओं द्वारा सम्मानित किया गया।

    आरसीएच परिसर में स्वास्थ्य मेला

    नामकुम के आरसीएच परिसर में एनएचएम के कार्यों और उद्देश्यों से आमजनों को अवगत कराने के लिए स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जा रहा है, जो 28 जुलाई तक चलेगा।

    मेले में 43 स्टाल लगाए गए हैं, जहां एलोपैथ और आयुष चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से निश्शुल्क स्वास्थ्य सलाह और दवाएं दी जा रही हैं।

    चिकित्सा शिविर में ईसीजी, बीपी, शुगर जैसे टेस्ट किए जा रहे हैं। मेले के दूसरे दिन 92 बच्चों की स्क्रीनिंग राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत की गई।

    आयुष शिविर में 400 लोगों की जांच कर दवाएं दी गईं। 25 लोगों को आयुष्मान और अबुआ स्वास्थ्य कार्ड दिए गए। अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 306 लोगों की आंखों की जांच हुई। 

    इसमें 293 को चश्मे वितरित किए गए। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम में 393 लोगों की जांच कर बीएमआई कार्ड दिए गए। यक्ष्मा शिविर में 23 लोगों की जांच में दो संभावित टीबी मरीज मिले। सिकल सेल शिविर में 23 लोगों की जांच में तीन संभावित मरीज पाए गए।

    स्वच्छता कर्मियों के लिए विशेष शिविर

    25 जुलाई को आरसीएच परिसर में स्वच्छता और सफाई कर्मियों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित होगा। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी डा. रंजीत प्रसाद ने बताया कि इस निश्शुल्क शिविर में ओपीडी, किट-बेस्ड टेस्ट, बीपी, डायबिटीज टेस्ट, दवाएं, एनसीडी स्क्रीनिंग और काउंसलिंग सेवाएं उपलब्ध होंगी।