Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: '15 दिनों के अंदर रांची से करा दूंगा बाहर', रिम्स निदेशक डॉ. राजकुमार को मिली धमकी

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 05:12 PM (IST)

    रिम्स निदेशक डॉ. राजकुमार को वॉट्सऐप कॉल पर चंदन कुमार नामक व्यक्ति ने 15 दिनों के अंदर रांची से बाहर करने की धमकी दी है। आरोपी ने पहले उनसे मिलकर ट्रांसफर-पोस्टिंग संबंधी मांगें रखी थीं। मांगें पूरी न होने पर उसने धमकी दी। डॉ. राजकुमार ने बरियातू थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

    Hero Image
    रिम्स निदेशक डॉ. राजकुमार को मिली धमकी। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, रांची। रिम्स निदेशक डॉ. राजकुमार को वॉट्सऐप कॉल पर 15 दिनों के अंदर रांची से बाहर करने की धमकी मिली है।

    धमकी देने वाले ने खुद को चंदन कुमार बताते हुए कहा कि वह 15 दिनों के अंदर डॉ. राजकुमार को रांची से बाहर करा देगा। इस मामले में डॉ. राजकुमार ने बरियातू थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

    मिली जानकारी के अनुसार आरोपी चंदन कुमार ने इससे पहले मई महीने में डॉ. राजकुमार से मुलाकात की थी और खुद को रांची के विनायक हास्पिटल का सीईओ बताया था।

    मुलाकात के दौरान उसने रिम्स में ट्रांसफर-पोस्टिंग से संबंधित कुछ मांगें रखी थीं। मांगें पूरी न होने पर उसने धमकी दी।

    डॉ. राजकुमार ने बताया कि धमकी के बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। बरियातू थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है और वॉट्सऐप कॉल के नंबर की जांच कर रही है। साथ ही चंदन को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- 

    Jharkhand Crime News: मौत के बाद भी लगातार घोंपता रहा चाकू, छलनी कर दिया शरीर को; डर था कि गर्भवती पत्नी पर जादू टोना कर देगा कैला

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें