Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होली में बस-ट्रेनें फुल, कैब को देने पड़ रहे 20 गुना अधिक किराया; पटना वंदे भारत की सभी ट्रेनों की सीटें बुक

    Updated: Fri, 22 Mar 2024 10:28 AM (IST)

    होली के चलते बस-ट्रेनें फुल हो चुकी हैं। ऐसे में कैब वाले मौके का फायदा उठाते हुए मनमाना किराया वसूल रहे हैं। घर जाने के लिए कैब को 20 गुना अधिक किराया देना पड़ रहा है। ट्रेन की बात तो छोड़िए बसों में भी सीट फुल हो जाने के चलते अब बुकिंग बंद कर दी गई है। बसों में स्‍टूल लगाकर यात्रियों को ले जाया जा रहा है।

    Hero Image
    होली के चलते रांची रेलवे स्‍टेशन में यात्रियों की भारी भीड़।

    अनुज तिवारी, रांची। होली में अपने घर बिहारशरीफ जाने को बेताब बरियातू निवासी सुनील यादव को बस में टिकट नहीं मिल रहा है। लेकिन अपने बच्चों व माता-पिता के साथ उन्हें होली की खुशियां बांटनी है। जिसके लिए सुनील ने ट्रेवल एजेंसी से संपर्क साधा लेकिन एजेंसी कैब के लिए मनमाना भाड़ा ले रहे हैं, जिसे सुनील भी जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैब वाले वसूल रहे मनमाना किराया

    बिहारशरीफ के लिए जो एक सीट 450 रुपये में मिल जाती इसके लिए उन्हें कैब बुकिंग के लिए सात से आठ हजार रुपये देने पड़ रहे हैं। कमोबेश ऐसी ही स्थिति उन सभी लोगों की है जो अपने घरों से दूर कमाने रांची आए हुए हैं।

    होली त्योहार को लेकर बिहार जाने वाले यात्रियों की संख्या इतनी अधिक है कि रांची से जाने वाली सभी ट्रेनों की सीटें 24-25 मार्च के लिए अभी से ही फुल हो चुकी है और वेटिंग लिस्ट 150 पार पहुंच गया है।

    बसों में चल रही एडवांस बुकिंग

    दूसरी ओर बसों में 23 और 24 मार्च के लिए एडवांस बुकिंग चल रही है। सबसे अधिक यात्रियों की भीड़ बिहारशरीफ जाने वाली बसों में है। बिहारशरीफ के लिए रांची से एक भी ट्रेन नहीं है जिस कारण इन बसों में अत्यधिक भीड़ हो रही है।

    बस संचालकों का कहना है कि 23 से पहले बसों में अधिक भीड़ नहीं है, लेकिन अगले दो दिनों तक काफी भीड़ है। लोग किसी भी तरह अपने-अपने घर जाने के लिए तैयार है। बताया जा रहा है कि इन दो दिनों के लिए 200 से 600 रुपये अधिक भाड़ा भी लिया जा रहा है, जबकि बैठने के लिए पूरी सुविधा भी उपलब्ध नहीं है।

    बसों में स्टूल लगाकर ले जाने की तैयारी 

    बसों में होली को लेकर दो दिन इतनी भीड़ है कि इसके लिए बस संचालक स्टूल की व्यवस्था कर रहे हैं। सिमरन बस के एजेंट मुन्ना बताते हैं कि बिहार जाने वालों की भीड़ सिर्फ दो दिनों के लिए है, उसके पहले और बाद सीटें खाली है।

    दो दिन जिस तरह से भीड़ बढ़ेगी तो अधिक यात्रियों को जाने के लिए स्टूल लगाया जाएगा। इसकी जानकारी पहले ही दी जा रही है, यात्रियों की हामी भरने के बाद ही ऐसी व्यवस्था की जा रही है।

    बिहार शरीफ के लिए बसों की बुकिंग हुई बंद

    बिहार शरीफ जाने वाली बस सियाराम रथ के राजा बताते हैं कि 23 और 24 के लिए सभी बुकिंग बंद हो चुकी है। इस दिन के लिए हर दिन दर्जनों फोन आ रहे हैं, लेकिन इन तिथियों की बुकिंग सप्ताह भर पहले ही बंद हो चुकी है। जितनी सीटें हैं उतने ही यात्रियों को ले जाया जा रहा है, अलग से कोई व्यवस्था नहीं की जाएगी। साथ ही भाड़े में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।

    पटना, गया, भागलपुर, बिहारशरीफ, औरंगाबाद में भीड़ अधिक

    रांची से बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में जाने वाली बसों में भीड़ अधिक है। इनमें पटना, गया, भागलपुर, बिहारशरीफ, औरंगाबाद, शेरघाटी, रानीगंज, डोभी, शेखपुरा, बरबिघा, नवादा जाने वाली बसों में भीड़ है।

    साथ ही ट्रेनों में भी इन जगहों पर जाने के लिए लोगों की परेशानी बढ़ गई है। सीट फुल हो जाने के बाद कई ट्रेनों में तत्काल टिकट की भी बुकिंग बंद हो गई है।

    ट्रेन की बुकिंग के लिए रेलवे स्टेशन में भीड़

    ट्रेनों की बुकिंग आनलाइन में नहीं होने की वजह से अधिकतर लोग आफलाइन में प्रयास कर रहे हैं। जिस वजह से रेलवे स्टेशनों में लोगों की भीड़ बढ़ रही है।

    स्थिति यह है कि 23 व 24 को ट्रेन फुल होने के वजह से लोग अभी से ही जाने की व्यवस्था कर रहे हैं। इसे लेकर बिहार जाने वाली ट्रेनों में अभी भी भीड़ बढ़ रही है, लेकिन इन ट्रेनों में यात्रियों को सीट मिल जा रही है।

    रांची से खुलने वाली ट्रेनों में सीट की स्थिति - 23 मार्च

    रांची - सासाराम ट्रेन :

    • वंदे भारत एक्सप्रेस - 13 वेटिंग
    • रांची सासाराम एक्सप्रेस - 63 वेटिंग
    • रांची आरा एक्सप्रेस - 258 वेटिंग

    रांची - पटना ट्रेन :

    • दुर्ग पीएनबी स्पेशल - 48 वेटिंग
    • हटिया पीआरएनसी एक्सप्रेस - 48
    • जनशताब्दी - 143
    • वंदे भारत एक्सप्रेस - 58 वेटिंग
    • हटिया एक्सप्रेस - 140 वेटिंग
    • पाटलिपुत्र एक्सप्रेस - 93 वेटिंग

    रांची - भागलपुर ट्रेन :

    • रांची-गोड्डा एक्सप्रेस - 84 वेटिंग
    • वनांचल एक्सप्रेस - 154 वेटिंग

    रांची - मुजफ्फरपुर ट्रेन :

    • मौर्य एक्सप्रेस - 124 वेटिंग

    रांची - गया ट्रेन :

    • दुर्ग एक्सप्रेस - 47 वेटिंग
    • वंदे भारत एक्सप्रेस - 9 वेटिंग
    • जनशताब्दी - 149 वेटिंग
    • वंदे भारत एक्सप्रेस - 57 वेटिंग
    • राजधानी एक्सप्रेस - वेटिंग 4
    • रांची आरा एक्सप्रेस - 148 वेटिंग

    (24 मार्च को भी ट्रेनों की सीटें फुल हैं। सभी आंकड़े 21 मार्च शाम तक के हैं)

    यह भी पढ़ें: Ranchi: डोरंडा में बिल्डर ने लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर की खुदकुशी, इस प्रोजेक्‍ट को लेकर था परेशान

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: BJP के सहयोगी दल को झारखंड में बड़ा झटका, दो नेताओं ने छोड़ दिया पार्टी का साथ