Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranchi News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... रांची से भागलपुर के बीच चलेगी एक और ट्रेन; इस तारीख से होगा परिचालन

    Ranchi News Today रांची से भागलपुर के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल रेलवे इन दोनों शहरों के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है। इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को काफी सुविधा हो जाएगी और भीड़ से राहत मिलेगी। भागलपुर समर स्पेशल 25 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार को रांची से प्रस्थान करेगी। कुल दस टि्रप ट्रेन का परिचालन होगा।

    By Shakti Singh Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Sat, 20 Apr 2024 08:52 AM (IST)
    Hero Image
    रांची से भागलपुर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन (जागरण)

     जागरण संवाददाता, रांची। Ranchi News: ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 08014/08013 रांची – भागलपुर – रांची साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा। ट्रेन संख्या 08014 रांची – भागलपुर समर स्पेशल 25 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार को रांची से प्रस्थान करेगी। कुल दस टि्रप ट्रेन का परिचालन होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस ट्रेन का रांची प्रस्थान ( गुरुवार ) 23:25 बजे, मुरी आगमन 00.30 बजे, प्रस्थान 00.32 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 01.40 बजे, प्रस्थान 01.45 बजे, धनबाद आगमन 03.45 बजे, प्रस्थान 03.50 बजे, जसीडीह आगमन 06.47 बजे, प्रस्थान 06.49 बजे, किउल आगमन 09.02 बजे, प्रस्थान 09.04 बजे एवं भागलपुर आगमन ( शुक्रवार ) 12.00 बजे होगा। 

    वहीं ट्रेन संख्या 08013 भागलपुर – रांची समर स्पेशल 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को भागलपुर से प्रस्थान करेगी। ट्रेन का भागलपुर प्रस्थान ( शुक्रवार ) 14.30 बजे, किउल आगमन 16.55 बजे प्रस्थान 17.00 बजे, जसीडीह आगमन 19.35 बजे, प्रस्थान 19.40 बजे, धनबाद आगमन 22.55 बजे, प्रस्थान 23.00 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 01.00 बजे प्रस्थान 01.05 बजे, मुरी आगमन 02.10 बजे प्रस्थान 02.12 बजे एवं रांची आगमन (शनिवार) 03.30 बजे होगा। इन ट्रेनों में एसएलआरडी का 01 कोच, जनरेटर यान का 01 कोच, सामान्य श्रेणी के 06 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 07 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 06 कोच एवं वातानुकूलित 2-टियर के 01 कोच होंगे।

    यह भी पढ़ें

    UPSC Result 2023: सिविल सेवा में हिंदी माध्यम वाले छात्र क्यों पिछड़ रहे? ये वजह आ रही सामने; पढ़ें एक्सपर्ट की राय

    Bihar Politics: लालू ने छपरा पहुंचते ही सबसे पहले किया ये काम, बेटी रोहिणी को जिताने के लिए कर ली प्लानिंग