Jharkhand News: स्मार्ट सिटी में होगा 3 बड़े पार्क का निर्माण, 30 करोड़ रुपये होंगे खर्च
रांची के धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी में दो रिक्रिएशनल पार्क एक ईको पार्क और एक कम्युनिटी पार्क बनाए जाएंगे। नगर विकास विभाग ने जुडको को निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी है। लगभग 30 करोड़ की लागत से बनने वाले इन पार्कों में आधुनिक सुविधाएं होंगी। पार्कों में बच्चों के खेलने व्यायाम करने और घूमने-फिरने के लिए कई आकर्षण होंगे जिससे ये शहरवासियों के लिए बेहतरीन पर्यटन स्थल बनेंगे।

जागरण संवाददाता, रांची। धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी में दो रिक्रिएशनल पार्क, एक ईको पार्क व एक कम्युनिटी पार्क का निर्माण होगा। शुक्रवार को नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार ने इन पार्कों के निर्माण को मंजूरी दे दी। विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने पार्कों के निर्माण की जिम्मेदारी जुडको को सौंपी है।
इन पार्कों के निर्माण के लिए जुडको की ओर से डीपीआर तैयार किया गया है। इन पार्कों की डिजाइन सिसो आर्किटेक्ट्स ने तैयार किया है। प्रधान सचिव ने जुडको को जल्द से जल्द निविदा निकालने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा कि रांची शहर में वैसे तो कई पार्क हैं, लेकिन धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी में बनने वाले ईको पार्क, कम्युनिटी पार्क व रिक्रिएशनल पार्क ऐसे होंगे, जिसमें आम लोग सुकून से दो पल गुजार सकेंगे। इन पार्कों को पर्यटन स्थल के रूप में भी उपयोग किया जा सकता है। पार्कों की आबोहवा उनके स्वास्थ्य के अनुरूप होगी।
लगभग 30 करोड़ की लागत से होगा निर्माण
विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने बताया कि पैकेज-1 के तहत धुर्वा गोलचक्कर से हटिया डैम की ओर जाने वाले मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के समीप लगभग आठ एकड़ क्षेत्रफल में सड़क के दोनों ओर रिक्रिएशनल पार्क-1 व 2 का निर्माण होगा।
पैकेज-2 के तहत स्मार्ट सिटी में बनाए गए मंत्री आवास से आगे 3.98 एकड़ क्षेत्रफल में कम्युनिटी पार्क व निर्माणाधीन सिविक टावर के बगल में 3.19 एकड़ क्षेत्रफल में ईको पार्क का निर्माण होगा। लगभग 30 करोड़ की लागत से इन पार्कों का निर्माण होगा।
रिक्रिएशनल पार्क
इस में पार्क में प्रवेश द्वार, गार्ड रूम, एनिमल स्कल्पचर, पाथ-वे, प्लांटर बाक्स, ग्रीन स्पेसेस, मातृ छाया, स्टेपिंग स्टोन, मेजे, गार्डेन आर्क, ब्रिज, ट्री टाप रेस्टोरेंट, ओपन जिम, चिल्ड्रेन प्ले एरिया, फ्लोटिंग स्वायल माउंड, स्ट्रा हट, फाउंटेन, तालाब, स्टेप्ड फाउंटेन, प्लावर बेड, सीटिंग, परगोला, आक्टागोनल गजीबो, पेबल बेड, प्लांटर बेड, हेज, एक्जीस्टिंग बिल्डिंग, एक्जीस्टिंग ट्री, टायलेट व जागिंग ट्रैक की सुविधा रहेगी।
कम्युनिटी पार्क में होगी ये सुविधाएं
इस पार्क में प्रवेश द्वार, स्टेपिंग स्टोन, एनिमल स्कल्पचर, पाथ-वे, प्लांटर बाक्स, ग्रीन स्पेसेस, स्कल्पचर प्लेटफॉर्म, मातृ छाया, पाली हाउस, गार्डेन आर्क, स्ट्रा हट, ब्रिज, टो-वाल, ओपन जिम, चिल्ड्रेन प्ले एरिया और स्वायल माउंड शामिल है।
वहीं, स्केटिंग ट्रैक, फाउंटेन, तालाब, स्टेप्ड फाउंटेन, फ्लावर बेड, जागिंग ट्रैक, लीनियर परगोला, स्क्वायर पेवेलियन, पेबल बेड, प्लांटर बेड, हेज, आक्टागोनल पेवेलियन, बैडमिंटन कोर्ट, टायलेट व स्क्वायर परगोला भी होंगे।
ईको पार्क का निर्माण
प्रवेश द्वार, स्टेपिंग स्टोन, एनिमल स्कल्पचर, पाथ-वे, प्लांटर बाक्स, ग्रीन स्पेसेस, स्कल्पचर प्लेटफार्म, मातृछाया, पाली हाउस, गार्डेन आर्क, स्ट्रा हट, ब्रिज, टो-वाल, ओपन जिम, चिल्ड्रेन प्ले एरिया और स्वायल माउंड की सुविधा होगी।
इसके साथ ही, स्केटिंग ट्रैक, फाउंटेन, तालाब, स्टेप्ड फाउंटेन, फ्लावर बेड, जागिंग ट्रैक, लीनियर परगोला, स्क्वायर पेवेलियन, पेबल बेड, हेज, आक्टागोनल पेवेलियन, बैडमिंटन कोर्ट, टॉयलेट व स्क्वायर परगोला आदि सुविधा होगी।
इतने क्षेत्रफल में होगा पार्क का निर्माण
- 2.97 एकड़ क्षेत्रफल में होगा रिक्रिएशनल पार्क-1 का निर्माण
- 5.59 एकड़ क्षेत्रफल में होगा रिक्रिएशनल पार्क-2 का निर्माण
- 3.98 एकड़ क्षेत्रफल में होगा कम्युनिटी पार्क का निर्माण
- 4.66 एकड़ क्षेत्रफल में होगा ईको पार्क का निर्माण
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।