Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रांची में दर्दनाक सड़क हादसा, ऑटो पर धन से लदा ट्रक पलटने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 12:15 PM (IST)

    रांची के अनगड़ा थाना क्षेत्र में रांची-मुरी मार्ग पर एक दुखद सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मृत्यु हो गई। मृतकों में टेंपो चालक गयासुद्दीन उनकी पत्नी पुत्र और मां शामिल हैं जो पुरुलिया के झालदा से आ रहे थे। एक धान लदे ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी जिससे ऑटो सवार सभी लोग दब गए। दुर्घटना में एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।

    Hero Image
    रांची में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत। फाइल फोटो

    संवाद सूत्र, अनगड़ा। रांची के अनगड़ा थाना क्षेत्र के रांची-मुरी मार्ग पर स्थित चमघटी के पास बुधवार रात हुई भीषण सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में रांची के मौलाना आजाद कालोनी, कांटाटोली में रहने वाले टेंपो चालक 30 वर्षीय गयासुद्दीन, उनकी पत्नी, पुत्र और मां की जान चली गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह परिवार मूल रूप से पुरुलिया के झालदा का रहनेवाला था। घटना के वक्त गयासुद्दीन अपने परिवार के सदस्यों के साथ ऑटो से झालदा से ही आ रहा था। बुधवार शाम अनगड़ा के चमघटी के पास एक धान लदा ट्रक ऑटो को धक्का मारते हुए ऑटो के ऊपर पलट गया।

    इससे ऑटो के सभी यात्री ट्रक के नीचे दब गए और मौके पर ही ऑटो चालक समेत सभी चारों सवारियों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। इस दुर्घटना में ऑटो पूरी तरह से पिचक गया।

    सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अनगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल साह, राजाडेरा के पूर्व मुखिया मोतीराम मुंडा, समाजसेवी उमेश महतो आदि ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी अनगड़ा भेजा। गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने यहां से बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेज दिया।

    बताया जाता है कि गयासुद्दीन मौलाना आजाद कालोनी के जाने-माने परिवार से थे। उनका झालदा व रांची दोनों जगहों पर मकान है। दोनों जगहों पर परिवार के लोगों का समय-समय पर आना-जाना लगा रहता है।

    गयासुद्दीन के परिवार में अब उसका एक बेटा और दो बेटियां बची हैं। परिवार का मुखिया और कमाने वाला गयासुद्दीन ही था। परिवार में एक भाई भी है।

    यह भी पढ़ें- जमशेदपुर में पत्नी की धारदार हथियार से हत्या, रेल ट्रैक पर पति का शव मिलने से सनसनी