Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमशेदपुर में नर्स की चाकू घोंपकर हत्या, रेलवे ट्रैक पर मिला पति का शव

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 10:50 AM (IST)

    जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना घटी जहां शिल्पी मुखर्जी नामक एक महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। उसके पति साहेब मुखर्जी का शव सुंदरनगर में रेल ट्रैक पर मिला। शिल्पी पोटका के स्वास्थ्य केंद्र में नर्स थीं। पुलिस को संदेह है कि साहेब ने शिल्पी की हत्या के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    नमोटोला में धारदार हथियार से पत्नी की हत्या की जांच में जुटी पुलिस। फाइल फोटो

    जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। परसुडीह थाना क्षेत्र नामोटोला में हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहां अवैध संबंध की शंका में पति साहेब मुखर्जी ने अपनी पत्नी शिल्पी मुखर्जी की बेरहमी से चाकू से घोंपकर हत्या कर दी। इसके बाद घर से दो किलोमीटर की दूरी पर जाकर ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसका शव पुलिस ने सुंदरनगर थाना क्षेत्र नांदुप के पास से गुरुवार को बरामद किया है। मृतका पोटका के स्वास्थ्य केंद्र में नर्स के रूप में कार्यरत थी। वहीं, उसका पति सुंदरनगर के तुरामडीह माइंस में ठेका कंपनी के अधीन कार्य करता था। घटना बुधवार मध्यरात की है।

    स्थानीय लोगों की सूचना पर गुरुवार सुबह परसुडीह थाना की पुलिस शिल्पी के घर पर पहुंची। उसका शव कमरे से बरामद किया। शव जमीन पर पड़ा था। जगह-जगह खून के छींटे दिख रही थी। मृतका के शरीर पर कपड़े नहीं थे। उसके सिर पर भी धारदार हथियार से हमला किया था।

    घटना की जानकारी के बाद लोगों की भीड़ लगी रही। साहेब मुखर्जी के कमरे से पुलिस ने एक सुसाइड नोट और मोबाइल भी बरामद किया हैं जिससे ये स्पष्ट हो रहा कि पत्नी की हत्या करने के बाद उसने आत्महत्या कर ली।

    मृतक ने मोबाइल की स्टेटस पर जो लिखा है वह हत्या के कारण को बयां कर रहा है। घर में केवल दंपति ही रहते थे। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    पति ने लिखा पत्नी ने धोखा दिया, पहले से यही अदावत थी पत्नी की, लिखा भाई लोग अगर पत्नी किसी से वीडियो कॉल पर बात करें तो मोबाइल के स्टेटस में पति ने लिखा है कि पत्नी ने उसे धोखा दिया और पहले से उसकी ये अदावत थी। शिल्पी ने उसके साथ तीसरी शादी की थी इसकी जानकारी बाद में मुझे हुई। इससे तकलीफ नहीं है।

    उन्होंने कहा कि झूठ बोलकर उसने शादी की। बहुत कुछ छुपा रखा। पत्नी अक्सर गैर से वीडियो कॉल पर बातचीत करती थी जिसका मैं विरोध करता था और इसको लेकर विवाद होता था। उसने लिखा कि मेरी तबीयत खराब होने के बावजूद वह ड्यूटी के लिए घर से निकला।

    बहुत अधिक तबीयत ख्रराब होने के कारण वह रास्ते से ही घर वापस लौट आया। देखा कि पत्नी का कमरा खुला हुआ है। वह सीधे कमरे में चला गया देखा कि पत्नी विवेक नामक युवक से मोबाइल पर वीडियो कॉल पर बातचीत कर रही है। विवेक पत्नी के साथ ही काम करता है।

    हम सबकुछ जानते थे, लेकिन उसका भाई और मां ने उसे धमकी दी थी कि किसी को कुछ बताया तो हम लोग तुमको जान से मरवा देंगे। मृतक ने आगे लिखा कि मेरे माता-पिता वृद्ध है। माता-पिता को दुख नहीं हो। इस कारण वह कुछ बोल नहीं पाता था।

    उसने लिखा कि भाई लोग पत्नी अगर वीडियो कॉल पर गैर से बातचीत करें तो इससे अच्छा मर जाना है, पर हम अकेले क्यों मरे। हमने तो विश्वास के साथ शादी किया था।

    किसी की गलत का सजा हम अकेले क्यों भुगते। इस कारण वह उसकी सजा उसे दे आया है। भाई लोग मेरे माता-पिता को सब कुछ बता देना।