Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांप्रदायिक तनाव के बाद पटरी पर लौटी रांची

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Thu, 13 Apr 2017 05:12 AM (IST)

    दो गुटों के बीच हुई झड़प के बाद व्याप्त सांप्रदायिक तनाव के दूसरे दिन रांची पटरी पर लौट आई।

    सांप्रदायिक तनाव के बाद पटरी पर लौटी रांची

    जागरण संवाददाता, रांची। राजधानी के एमजी रोड स्थित एकरा मस्जिद के समीप दो गुटों के बीच हुई झड़प के बाद व्याप्त सांप्रदायिक तनाव के दूसरे दिन बुधवार को रांची पटरी पर लौट आई। अमूमन सभी दुकानें खुली थीं। सड़क पर वाहन सरपट दौड़ रहे थे। कामकाजी, दफ्तरनवीस, मजदूर, स्कूली बच्चे, महिलाएं, युवतियां सभी सामान्य तौर पर प्रतिदिन की तरह जाते दिखे। एमजी रोड का माहौल ऐसा था कि जैसे एक दिन पहले कुछ हुआ ही नहीं हो। हालांकि चप्पे-चप्पे पर सड़क किनारे पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। डीसी-एसएसपी लगातार अधीनस्थ कर्मियों से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। कंट्रोल रूम और पुलिस मुख्यालय से भी तैनात अधिकारियों से अपडेट लिया जाता रहा।
    शहर में मंगलवार को तनाव के दौरान उपद्रव का केंद्र रहे एकरा मस्जिद चौक और संकटमोचन मंदिर के आसपास का माहौल पूरी तरह सामान्य दिखा। लोग एक दूसरे से मिलते-जुलते भी दिखे।
    ---------
    'शहर की स्थिति पूरी तरह सामान्य और नियंत्रण में है। पुलिस सभी गतिविधियों पर नजर रख रही है। शांति भंग करने वाले और उपद्रव मचाने वालों को चिह्नित किया जा रहा है। शांति बहाल करने में आम लोग पुलिस की मदद करें और अफवाहों से बचें। ताकि, उपद्रवियों की मंशा नाकाम हो-कुलदीप द्विवेदी, एसएसपी रांची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रांची में स्थिति सामान्य पर लोग अब भी हैं भयभीत

    आईओबी बैंक लूटकांड में सुराग देने वालों को मिलेगा उचित इनाम