Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    High Alert in Ranchi: शहर के कोने-कोने में आज तैनात रहेगी पुलिस, चलाया जाएगा एंटी क्राइम अभियान; ट्रैफिक की ऐसी रहेगी स्थिति

    Updated: Mon, 22 Jan 2024 09:12 AM (IST)

    अयोध्‍या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रांची पुलिस हाई अलर्ट पर है। शहर में बड़ी संख्‍या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। सभी होटल और लाॅज में चेकिंग चलाने का आदेश है और साथ ही शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों की भी गहनता से जांच की जाएगी। सीसीटीवी से पूरे शहर पर पैनी निगाह रखी जाएगी ताकि कहीं कोई चूक न हो जाए।

    Hero Image
    मैन रोड में मोटरसाइकिल से फ्लैग मार्च करती सिटी एसपी के नेतृत्व में टीम। जागरण

    जासं, रांची। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रांची पुलिस हाई अलर्ट पर है। इसे देखते हुए रविवार को मेन रोड में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च में सिटी एसपी 50 बाइक दस्ता के साथ मौजूद थे। पुलिस ने लोगों से अपील की कि 22 जनवरी को वह शांतिपूर्ण तरीके से पूजा-पाठ करें। पुलिसकर्मी उनकी सुरक्षा में तैनात हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजधानी के सभी थाना क्षेत्र में स्थित धार्मिक स्थल और संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती कर दी गई है। सिटी एसपी राजकुमार मेहता का कहना है कि सभी होटल और लाॅज में चेकिंग चलाने का आदेश दिया गया है। शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों की गहनता से जांच होनी चाहिए। इसके अलावा देर सुबह और शाम में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जाए।

    सिटी एसपी ने सभी डीएसपी और थानेदार को आदेश दिया है कि देर रात तक वह सड़क पर मौजूद रहें। किसी को भी संदिग्ध हालत में देखे तो उसे पकड़कर थाना ले जाए और सत्यापन करने के बाद उसे छोड़ा जाए। इसके अलावा सिटी कंट्रोल रूम में तैनात पुलिसकर्मियों को आदेश दिया गया है कि सीसीटीवी कैमरों से शहर के लोगों के गतिविधियों पर नजर रखें। किसी इलाके से कोई सूचना मिलती है तो तत्काल लोकल थाना की पुलिस को वहां भेजे।

    उपायुक्त और एससपी ने लिया सुरक्षा का जायजा

    उपायुक्त राहुल सिन्हा और एसएसपी चंदन सिन्हा रविवार की शाम मेन रोड और अन्य इलाकों में गए और सुरक्षा का जायजा लिया। एसएसपी ने कहा कि सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली गई है। हर इलाके में जवानों की तैनाती की गई है। किसी को कोई सूचना देनी हो तो वह कंट्रोल रूम में दे सकता है। इस दौरान एसडीएम और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।

    अप्रिय घटना से जूझने को जिला प्रशासन तैयार

    उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा द्वारा राम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनज़र सामाजिक सौहार्द, लोक शांति बनाए रखने को लेकर दंडाधिकारी/ पुलिस पदाधिकारी एवं बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। ये सभी विधि -व्यवस्था एवं सुरक्षा- व्यवस्था बनाए रखेंगे।

    साथ ही किसी प्रकार की आमसूचना/ सूचना वरीय पदाधिकारी को अवगत कराएंगे। समाहरणालय ब्लाॅक-ए स्थित काॅन्फ्रेंस कक्ष में संयुक्त रूप से राम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी थाना प्रभारियों, सभी बीडीओ, सभी सीओ से कान्फ्रेंस के माध्यम से बैठक की गई।

    वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि जो भी क्यूआरटी की प्रतिनियुक्ति की गई है उन्हें अप्रिय घटना घटने पर तुरंत उस स्थान में भेजने की व्यवस्था तुरंत हो, फोर्स के मूवमेंट की पूरी व्यवस्था हो।

    शहर के कई इलाकों में रही जाम की स्थिति

    शहर के कई इलाकों में रविवार को जाम की स्थिति रही। रातू रोड, कचहरी रोड और डोरंडा इलाके में जाम लगा रहा। ट्रैफिक पुलिस ने इंटरनेट मीडिया से लोगों को सूचना दी कि किस किस इलाके में जाम की स्थिति है। लेकिन सड़क पर वाहनों का लोड काफी अधिक था इस वजह से ट्रैफिक के जवानों को काफी मेहनत करनी पड़ी।

    लगातार इंटरनेट मीडिया की माॅनीटरिंग करने के निर्देश

    वरीय पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए कहा कि कुछ असामाजिक तत्व इंटरनेट मीडिया यथा वाट्सएप, फेसबुक, एक्स. इत्यादि के माध्यम से भ्रामक एवं तथ्यहीन खबर फैलाने का प्रयास कर विधि-व्यवस्था को खराब करने की कोशिश कर सकते हैं। इंटरनेट मीडिया मानीटरिंग के लिए पुलिस उपाधीक्षक, नगर नियंत्रण कक्ष संपर्क-7857832995, इनके सहयोग के लिए अ. नी. साइबर सेल- 8969995310 निगरानी रखेंगे।

    बैठक में मांस व शराब की दुकान बंद रखने का आग्रह

    राजधानी के कई थानों में शांति समिति की बैठक हुई। पुलिस ने शांति समिति के सदस्यों से कहा कि वह अपने अपने क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से आयोजन कराएं। शांति समिति के सदस्यों ने कहा कि 22 जनवरी को मांस-मदिरा की दुकानें बंद रखी जाए। पुलिस की ओर से कहा गया कि इस पर विचार किया जा रहा है। क्षेत्र के सभी मंदिर में जवानों को तैनात कर दिया गया है।

    ये है पुलिस की अपील

    • रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए किसी भी प्रकार के धार्मिक भावनाओं को भड़काने और ठेस पहुंचाने वाले संदेश, वीडियो इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट न करें।
    • इंटरनेट मीडिया पर पैनी नजर है। किसी के द्वारा सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
    • यदि किसी के द्वारा सोशल मीडिया पर भड़काउ। पोस्ट करता है तो इसकी सूचना वाट्सएप नंबर 6299423768 सूचना दे सकते हैं।
    • समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए रांची पुलिस सभी लोगों से सहयोग की अपेक्षा करती है।

    यह भी पढ़ें: शाहरुख, आमिर व सलमान को क्यों नहीं मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता? हेमंत के विधायक ने सरकार पर निकाली भड़ास

    यह भी पढ़ें: CM सोरेन के आवास के पास किसकी परमिशन से आए CRPF के जवान? JMM का आरोप- केंद्र सरकार का है किया धरा