Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi Jharkhand Visit : High Alert पर रांची पुलिस, सात IPS और दर्जनों DSP सुरक्षा में तैनात; चप्‍पे-चप्‍पे पैनी नजर

    Updated: Fri, 03 May 2024 10:59 AM (IST)

    PM Modi Jharkhand Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर आज झारखंड आ रहे हैं। वह आज शाम करीब साढ़े छह बसे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उनके दौरे को लेकर रांची पुलिस हाई अलर्ट पर है। सात आईपीएसदर्जनों डीएसपी सुरक्षा में तैनात हुए हैं। कल देर रात तक पुलिस के वरीय अधिकारियों की मीटिंग हुई जिसके बाद शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर हाई अलर्ट पर रांची पुलिस

    जागरण संवाददाता, रांची। PM Modi in Ranchi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे को देखते हुए रांची पुलिस हाई अलर्ट पर है। पुलिस के वरीय अधिकारियों ने देर रात तक हाई लेवल मीटिंग करने के बाद पूरे शहर की सुरक्षा बढ़ा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के चप्‍पे-चप्‍पे जवान रहेंगे तैनात

    एसएसपी चंदन सिन्हा ने एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक चप्पे-चप्पे पर जवानों को तैनात कर दिया है। प्रधानमंत्री की वापसी तक सभी जवान हाई अलर्ट पर रहेंगे।

    प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सात आईपीएस अधिकारी, दर्जनों डीएसपी और सैकड़ों इंस्पेक्टर, दर्जनों मजिस्ट्रेट, अंचल अधिकारी के अलावा तीन हजार जवानों की तैनाती की गई है। एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक जितने भी बड़े भवन हैं, उसके ऊपर जवानों की तैनाती की गई है।

    होटल व लॉज की जमकर की जा रही चेकिंग

    इसके अलावा सभी होटल और लाॅज में चेकिंग कर ठहरने वाले लोगों का सत्यापन करने का आदेश है। चौक-चौराहों पर वाहन चेकिंग हो रहा है।

    एसएसपी ने सभी डीएसपी और थानेदारों से कहा है कि हर वाहन की चेकिंग होनी चाहिए। जो भी संदिग्ध लगे उसे तुरंत थाना ले जाएं और उसका सत्यापन करने के बाद उसे छोड़ें।

    इसके अलावा सिटी कंट्रोल रूम में तैनात पुलिसकर्मियों को आदेश दिया गया है कि वह 24 घंटे कैमरे से लोगों की गतिविधियों पर नजर रखें।

    एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक बैरिकेडिंग

    एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक कई जगहों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। जिस स्थान पर बैरिकेडिंग की गई है, वहां अतिरिक्त जवानों को रखा गया है। उस इलाके को सीसीटीवी से घेर दिया गया है।

    शहर के सात थाना, एयरपोर्ट, डोरंडा, जगन्नाथपुर, अरगोड़ा, कोतवाली और सुखदेव नगर थाना में अतिरिक्त बल की तैनाती कर दी गई है। इन्हीं थाना क्षेत्रों से प्रधानमंत्री का काफिला गुजरेगा।

    पुलिस के हर वाहन पर रहेगा स्टीकर

    प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए आदेश निकाला गया है कि पुलिस के वाहनों पर स्टीकर लगा रहना चाहिए। ताकि इसकी पहचान हो सके कि वाहन पुलिस का है।

    इसके अलावा दर्जनों जगह पर वाॅच टावर बनाया गया है और और वहां पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिसकर्मी वाच टावर से लोगों की गतिविधियों पर नजर रखेंगे।

    एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक नो फ्लाई जोन घोषित

    पुलिस ने एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक के आसपास के 500 मीटर की दूरी तक के इलाकों को नो फ्लाइजोन घोषित किया गया है। तीन मई की सुबह पांच बजे से लेकर चार मई की रात 11 बजे तक धारा 144 लागू कर दिया गया है।

    सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। पूरे शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रांची पुलिस हाई अलर्ट पर है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए विशेष तैयारी की गई है- चंदन सिन्हा एसएसपी रांची

    ये भी पढ़ें:

    PM Modi आज आ रहे हैं रांची, कई रूट कर दिए जाएंगे बंद; जाम से बचने के लिए इन रास्‍तों का करें इस्‍तेमाल

    Ranchi में भयावह सड़क दुर्घटना, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत; तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को मारी टक्‍कर

    comedy show banner