Ranchi में भयावह सड़क दुर्घटना, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत; तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर
Ranchi Road Accident रांची के खलारी थानान्तर्गत भेलवाटांड़ में बोलेरो व मोटरसाइकिल के बीच सीधी टक्कर में पति पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई है। घटना बुधवार शाम 6.30 बजे की है। इस दौरान एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बेकाबू होकर बाइक को सीधी टक्कर मार दी। बोलेरो की गति इतनी तेज थी कि यह मोटरसाइकिल को घसीटता हुआ कुछ दूर तक ले गया।
संसू, खलारी। रांची जिले के खलारी थानान्तर्गत भेलवाटांड़ में बोलेरो व मोटरसाइकिल के बीच सीधी टक्कर में पति, पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई। घटना बुधवार शाम 6.30 बजे की है।
बोलेरो ने मोटरसाइकिल को मारी सीधी टक्कर
होमगार्ड जवान पंकज कुमार (33 वर्ष) अपनी पत्नी गुड़िया देवी (31 वर्ष), पुत्र दीपराज कुमार (11 वर्ष), राजदीप कुमार (9 वर्ष) तथा पुत्री शालिनी कुमारी (7 वर्ष) के साथ अपनी मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे थे।
इसी क्रम में भेलवाटांड़ के निकट विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही अनियंत्रित बोलेरो ने मोटरसाइकिल को सीधी टक्कर मार दी।
बाइक को घसीटते हुए ले गया बोलेरो
बोलेरो की गति इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल को घसीटता हुआ कुछ दूर तक ले गया। घटना स्थल पर ही पत्नी गुड़िया देवी व बेटी शालिनी कुमारी की मृत्यु हो गई।
गंभीर रूप से घायल पंकज और दो बेटों को तुरंत सीसीएल के बचरा अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल पहुंचने पर घायल पंकज कुमार और एक बेटे राजदीप कुमार की मृत्यु हो गई। बड़ा बेटा दीपराज कुमार गंभीर रूप से घायल है। उसे तुरंत रिम्स रेफर कर दिया गया।
ग्रामीणों ने जमकर दिखाया आक्रोश
पंकज कुमार प्रतापपुर थानाक्षेत्र (चतरा) के जोगियारा गांव का रहने वाला था। वह पिपरवार में ही पदस्थापित था। बुधवार को डिउटी के बाद बाजार से पत्नी व अपने बच्चों के साथ घर जा रहा था। इसी दौरान दुर्घटना हो गई।
ग्रामीणों के आक्रोश के कारण देर रात करीब दो बजे दुर्घटना स्थल पर पड़े शवों को उठाया जा सका। गुरूवार को चारो शवों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया। मृतक के बड़े भाई शशिकुमार गुप्ता ने घटना को लेकर खलारी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।