Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रांची में अफीम तस्करी का भंडाफोड़, 3.758 किलो के पार्सल के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

    By Prince SrivastavaEdited By: Nishant Bharti
    Updated: Sat, 03 Jan 2026 04:29 PM (IST)

    रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 3.758 किलोग्राम अफीम के साथ मो. जुबैर अंसारी न ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    रांची में अफीम तस्करी का भंडाफोड़

    जागरण संवाददाता, रांची। लोअर बाजार थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 3.758 किलोग्राम अफीम के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस  को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति लालपुर की ओर से कांटा टोली की तरफ नशीला पदार्थ लेकर जा रहा है। सूचना मिलते ही सिटी एसपी के निर्देश पर लोअर बाजार थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई।

    छापामारी के दौरान एक युवक बैग लेकर आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर युवक भागने लगा, लेकिन पुलिस बल ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। 

    3.758 किलोग्राम अफीम बरामद

    तलाशी के दौरान उसके बैग से काले रंग के प्लास्टिक में रखे दो पारदर्शी प्लास्टिक पैकेट मिले, जिनमें काले रंग का चिपचिपा पदार्थ पाया गया, जो अफीम जैसा प्रतीत हुआ। जांच में अफीम का कुल वजन 3.758 किलोग्राम पाया गया। 

    गिरफ्तार युवक की पहचान मो जुबैर अंसारी  के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के पास से 2300 रुपये नकद, अफीम, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपित अफीम कहां से लाया था और इसे कहां सप्लाई करने वाला था।