Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनबाद रूट की ट्रेन में अचानक घुसी RPF, S-3 कोच में दिखे 2 लावारिस बैग; जब खोला तो... फटी रह गई आंखें!

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 09:43 PM (IST)

    रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ऑपरेशन नारकोस के तहत धनबाद-अलप्पुझा एक्सप्रेस से 18.3 किलोग्राम गांजा बरामद किया। मुरी स्टेशन पर लावारिस बैगों में यह मादक पदार्थ मिला। आरपीएफ कमांडेंट के निर्देश पर जवानों ने जांच की और एनडीपीएस एक्ट के तहत इसे जब्त कर जीआरपी मुरी को सौंप दिया जहाँ मामला दर्ज किया गया है।

    Hero Image
    ट्रेन में लावारिस बैग से 18.3 किलो गांजा बरामद, मामला दर्ज

    जागरण संवाददाता, रांची। रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ऑपरेशन 'नारकोस' के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए ट्रेन संख्या 13351 (धनबाद-अलप्पुझा एक्सप्रेस) में 18.3 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। मादक पदार्थ की यह बरामदगी मुरी स्टेशन पर की गई।

    आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर मुरी और सुइसा पोस्ट के चार जवान एएसआई लडूरा सवाईयां, कॉन्स्टेबल सत्यानंद कुमार, कॉन्स्टेबल यशवंत कुमार मौर्य सात अगस्त को ट्रेन में एस्कॉर्ट ड्यूटी पर थे।

    मुरी स्टेशन पर ट्रेन के रुकने के बाद, कोच संख्या एस-3 में दो लावारिस पिट्ठू बैग संदिग्ध रूप से पड़े मिले। जवानों ने तत्काल यात्रियों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी बैग पर स्वामित्व नहीं जताया। सं

    देह के आधार पर की गई जांच में दोनों बैगों से भूरे प्लास्टिक में लिपटे दो पैकेट मिले, जिनमें गांजा होने की आशंका जताई गई।

    मामले की गंभीरता को देखते हुए मुरी पोस्ट के पोस्ट कमांडर निरीक्षक संजीव कुमार मौके पर पहुंचे और आरपीएफ रांची के एएससी अशोक कुमार सिंह को भी सूचना दी गई। अशोक कुमार सिंह की निगरानी में गवाहों की उपस्थिति में बैग खोले गए और बरामद गांजा को मुरी पार्सल कार्यालय में तौला गया, जिसका वजन 18.3 किलोग्राम पाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपनिरीक्षक रवि शंकर ने एनडीपीएस एक्ट के तहत सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए मादक पदार्थ को जब्त किया और विधिक कार्रवाई के लिए इसे जीआरपीएस मुरी को सुपुर्द किया गया। जीआरपी मुरी ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

    मामला एनडीपीएस अधिनियम 1985 के तहत दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक संजीव कुमार, उपनिरीक्षक रवि शंकर, सहायक उपनिरीक्षक लडूरा सवाईयां, कॉन्स्टेबल सत्यानंद कुमार, यशवंत कुमार मौर्य का योगदान रहा।