Jharkhand: जिन्हें बालू नहीं दे सका उनका पैसा लौटा रहा जेएसएमडीसी, अभी भी लिए जा रहे ऑनलाइन आवेदन
झारखंड में बालू खनन पर रोक के बावजूद बालू की कमी नहीं है। जेएसएमडीसी उन उपभोक्ताओं को पैसे वापस कर रहा है जिन्हें आवेदन के बाद भी बालू नहीं मिला। निगम के पास 80 लाख सीएफटी से अधिक बालू का भंडार है। अब निजी एजेंसियां खनन कार्य करेंगी जिसके लिए टेंडर जारी होंगे। जरूरतमंदों के लिए ऑनलाइन आवेदन अभी भी स्वीकार किए जा रहे हैं।

राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड में भले ही बालू खनन पर रोक लग गई हो, स्टाक में बालू की कहीं कोई कमी नहीं है। दूसरी ओर, जिन उपभोक्ताओं को आवेदन दिए जाने के बावजूद बालू उपलब्ध नहीं कराया जा सका था उनकी राशि जेएसएमडीसी लौटा रहा है।
इसकी प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है और सूत्रों के अनुसार अभी तक लाखों रुपये लौटा दिए गए हैं। इस बीच, झारखंड राज्य खनिज विकास निगम के स्टाकयार्ड में 80 लाख सीएफटी के करीब बालू जमा है और निजी एजेंसियों को मिलाकर देखें तो आंकड़ा दो करोड़ सीएफटी से अधिक पहुंचता है।
राज्य में अब जेएसएमडीसी से बालू खनन कार्य छीन लिया गया है और इस कारण से इस बात की चर्चा हो रही है कि आनेवाले दिनों में बालू की किल्लत हो सकती है।
राज्य के विभिन्न जिलों में अब प्राइवेट एजेंसियों को बालू खनन एवं स्टाकयार्ड में जमा करने का काम सौंपने की तैयारी शुरू हो चुकी है। शीघ्र ही इसके लिए जिला स्तर पर टेंडर जारी होगा।
जेएसएमडीसी के सूत्रों के अनुसार राज्य में भले ही बालू खनन का कार्य बंद हो चुका है, स्टाक में पर्याप्त बालू उपलब्ध है। जरूरतमंद लोगों को बालू के लिए आवेदन करने पर उपलब्ध भी कराया जा रहा है। अभी भी बालू के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं।
दूसरी ओर, जिन लोगों ने पूर्व में आवेदन दिए थे और जिन्हें बालू उपलब्ध कराने में जेएसएमडीसी असफल रहा है उनके पैसे लौटाए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार खनिज विकास निगम आम लोगों से लेकर विभिन्न एजेंसियों के लाखों रुपये लौटा चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।