Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Polytechnic Result 2025: पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी, ज्योति शुक्ला बनी टॉपर

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 07:41 PM (IST)

    झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। ज्योति शुक्ला ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। पर्षद ने काउंसलिंग की ऑनलाइन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है जिसके लिए तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। परिणाम में पारदर्शिता लाने के लिए ओएमआर शीट भी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

    Hero Image
    पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी, ज्योति शुक्ला बनी टॉपर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया। इस प्रवेश परीक्षा में ज्योति शुक्ला पूरे राज्य में पहले स्थान पर रही हैं। दूसरे स्थान पर अब्दुल सकलैन मुस्तफा तथा तीसरे स्थान पर अंकित राज आदित्य रहे हैं। तीनों को 150 अंकों में क्रमश: 141.25, 138.25 तथा 137.50 अंक मिले हैं। 18 मई को हुई इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग की व्यवस्था थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्षद ने इस परीक्षा के परिणाम जारी करने के साथ-साथ नामांकन के लिए काउंसलिंग की ऑनलाइन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। पहली काउंसलिंग के लिए तीन से आठ जुलाई तक ऑनलाइन निबंधन तथा सीटों के विकल्प भरने की प्रक्रिया संपन्न होगी। नौ से 10 जुलाई तक विकल्पों में संशोधन हो सकेगा। पर्षद 13 जुलाई को सीटों के आवंटन की सूची प्रकाशित करेगा।

    इसके बाद 14 से 19 जुलाई तक सीटों का आवंटन डाउनलोड किया जा सकेगा तथा इसी अवधि में संस्थानों में नामांकन होगा। इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से राज्य के सरकारी पॉलीटेक्निक संस्थान, गैर सरकारी डिप्लोमा संस्थानों के साथ-साथ उद्याेग विभाग द्वारा संचालित गवर्नमेंट टूल रूम में पहले सेमेस्टर में नामांकन होगा। पर्षद ने दूसरी एवं तीसरी काउंसलिंग की भी तिथियां निर्धारित कर दी हैं।

    अभ्यर्थियों को सीटों का आवंटन डाउनलोड करने के लिए निर्धारित प्रक्रिया के तहत एक हजार रुपये आंशिक शुल्क जमा करना होगा। नामांकन नहीं लेने पर यह राशि जब्त कर ली जाएगी तथा नामांकन लेने पर इसका समायोजन शुल्क में होगा।

    इधर, पर्षद ने परिणाम में पारदर्शिता लाने के लिए अभ्यर्थियाें की स्कैन ओएमआर शीट भी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है, जिसे अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही अंतिम मॉडल उत्तर का भी प्रकाशन कर दिया गया है, जिसके आधार पर परिणाम जारी कर दिया है। इससे पहले पर्षद ने औपबंधिक मॉडल उत्तर जारी करते हुए उसपर आपत्तियां मंगाई थी। आपत्तियों की समीक्षा के बाद अंतिम मॉडल उत्तर जारी किया गया।