Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तुम बस इंतजार करो, बहुत जल्द उड़ा देंगे', मंत्री इरफान अंसारी को फिर मिली जान से मारने की धमकी

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 08:09 AM (IST)

    झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। अज्ञात नंबर से आए फोन में उन्हें जल्द ही उड़ा देने की बात कही गई। मंत्री ने पुलिस को सूचित कर दिया है। पहले भी उन्हें सोशल मीडिया पर बम से उड़ाने की धमकी मिली थी जिसके बाद एक युवक को गिरफ्तार किया गया था।

    Hero Image
    मंत्री इरफान अंसारी को फिर मिली जान से मारने की धमकी। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को एक बार फिर जान से मारने की गंभीर धमकी मिली है।

    रविवार की रात करीब 11:56 बजे एक अज्ञात मोबाइल नंबर (7005758247) से उन्हें धमकी भरा फोन आया, जिसमें धमकी देने वाले ने कहा कि तुम्हें जान से मार डालेंगे।

    मंत्री उस समय बोकारो के सर्किट हाउस में रुके हुए थे, जहां वे आधिकारिक कार्यक्रमों के सिलसिले में पहुंचे थे। धमकी देने वाले ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए हत्या की धमकी दी।

    मंत्री को कहा कि तुम बस इंतजार करो। तुम्हें बहुत जल्द उड़ा देंगे। मंत्री ने पुलिस को इस घटनाक्रम से अवगत कराया है।

    पहले भी मिल चुकी है धमकी

    यह पहला मौका नहीं है जब मंत्री इरफान अंसारी को ऐसी धमकियां मिल रही हैं। कुछ दिन पहले गिरिडीह के एक युवक ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर इरफान अंसारी सहित नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को बम से उड़ा देने की धमकी दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उस वीडियो में युवक ने खुद को कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताया और 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। गिरिडीह पुलिस ने उस युवक को दबोचा।

    मंत्री इरफान अंसारी के कार्यालय ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि वे डरने वाले नहीं‌ हैं। कानून अपना काम करेगा। पूरे घटनाक्रम से प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- 

    'भाजपा बड़ी बीमारी, जल्द इलाज करेंगे', इरफान अंसारी ने BJP पर बोला हमला

    comedy show banner
    comedy show banner