'तुम बस इंतजार करो, बहुत जल्द उड़ा देंगे', मंत्री इरफान अंसारी को फिर मिली जान से मारने की धमकी
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। अज्ञात नंबर से आए फोन में उन्हें जल्द ही उड़ा देने की बात कही गई। मंत्री ने पुलिस को सूचित कर दिया है। पहले भी उन्हें सोशल मीडिया पर बम से उड़ाने की धमकी मिली थी जिसके बाद एक युवक को गिरफ्तार किया गया था।

राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को एक बार फिर जान से मारने की गंभीर धमकी मिली है।
रविवार की रात करीब 11:56 बजे एक अज्ञात मोबाइल नंबर (7005758247) से उन्हें धमकी भरा फोन आया, जिसमें धमकी देने वाले ने कहा कि तुम्हें जान से मार डालेंगे।
मंत्री उस समय बोकारो के सर्किट हाउस में रुके हुए थे, जहां वे आधिकारिक कार्यक्रमों के सिलसिले में पहुंचे थे। धमकी देने वाले ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए हत्या की धमकी दी।
मंत्री को कहा कि तुम बस इंतजार करो। तुम्हें बहुत जल्द उड़ा देंगे। मंत्री ने पुलिस को इस घटनाक्रम से अवगत कराया है।
पहले भी मिल चुकी है धमकी
यह पहला मौका नहीं है जब मंत्री इरफान अंसारी को ऐसी धमकियां मिल रही हैं। कुछ दिन पहले गिरिडीह के एक युवक ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर इरफान अंसारी सहित नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को बम से उड़ा देने की धमकी दी थी।
उस वीडियो में युवक ने खुद को कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताया और 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। गिरिडीह पुलिस ने उस युवक को दबोचा।
मंत्री इरफान अंसारी के कार्यालय ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि वे डरने वाले नहीं हैं। कानून अपना काम करेगा। पूरे घटनाक्रम से प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।
यह भी पढ़ें-
'भाजपा बड़ी बीमारी, जल्द इलाज करेंगे', इरफान अंसारी ने BJP पर बोला हमला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।