Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: डिप्लोमा और इंजीनियरिंग लेटरल एंट्री प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी, अब होगी काउंसलिंग

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 08:34 PM (IST)

    झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में लेटरल एंट्री के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवार पर्षद की वेबसाइट से परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। पहली ऑनलाइन काउंसलिंग शुक्रवार से शुरू होगी जिसमें पंजीकरण और सीट विकल्प भरने की सुविधा उपलब्ध है। विभिन्न काउंसलिंग सत्रों की तिथियाँ भी घोषित कर दी गई हैं जो जुलाई और अगस्त में आयोजित होंगी।

    Hero Image
    डिप्लोमा एवं इंजीनियरिंग लेटरल एंट्री प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी

    राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने राज्य के सरकारी एवं गैर सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में लेटरल एंट्री के तहत होने वाले नामांकन के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। पर्षद ने साथ ही सरकारी एवं मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक एवं डिप्लोमा संस्थानों में लेटरल एंट्री के तहत होने वाले नामांकन के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा का भी परिणाम जारी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों प्रवेश परीक्षाएं आठ जून को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी पर्षद की वेबसाइट से परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।

    पर्षद ने इन दोनों प्रवेश परीक्ष्राओं का परिणाम जारी करते हुए तीनों काउंसलिंग की तिथियां भी तय कर दी हैं। इसके तहत पहली ऑनलाइन काउंसलिंग शुक्रवार से शुरू होगी। शुक्रवार से अभ्यर्थी ऑनलाइन अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे तथा सीटों का विकल्प भर सकेंगे। नौ जुलाई तक सीटों के विकल्प में संशोधन हो सकेगा।

    पर्षद द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार, 11 से 16 जुलाई तक सीटों का आवंटन होगा तथा 12 से 16 जुलाई तक आवंटित संस्थानों में नामांकन होगा। पर्षद ने पहली काउंसलिंग के बाद रिक्त रह जाने वाली सीटों केा भरने के लिए तीसरी काउंसलिंग की भी तिथियां तय कर दी हैं।

    डिप्लोमा के मामले में दूसरी काउंसलिंग 18 जुलाई तथा तीसरी काउंसलिंग 31 जुलाई से शुरू होगी। इसी तरह, इंजीनियरिंग के लिए दूसरी काउंसलिंग 18 जुलाई तथा तीसरी काउंसलिंग एक अगस्त से शुरू होगी।