Ranchi News: आम्रपाली कोल परियोजना में अवैध वसूली का खुलासा, वाहन मालिक परेशान
चतरा के टंडवा स्थित आम्रपाली कोल परियोजना में एक फर्जी वाहन मालिक संघ अवैध वसूली कर रहा है। वाहन मालिकों ने पुलिस और सीसीएल पर मिलीभगत का आरोप लगाया है। शिकायत के बाद भी कार्रवाई न होने पर डीजीपी से हस्तक्षेप की मांग की गई है। ट्रक ऑपरेटरों ने सिमरिया विधायक को भी अपनी परेशानी से अवगत कराया है जिन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

राज्य ब्यूरो, रांची। चतरा के टंडवा स्थित आम्रपाली कोल परियोजना में एक फर्जी वाहन मालिक संघ सक्रिय है, जो प्रतिदिन दो से तीन लाख रुपये की अवैध वसूली कर रहा है। पहले कोयला लोडिंग के लिए सीसीएल लोडर पर्ची देता था, अब लोडर पर्ची देने का जिम्मा इस फर्जी संघ के पास है। जिस वाहन को पैसा नहीं मिलता है, उसे लोडर पर्ची नहीं मिलती, जिसके कारण उस वाहन में कोयला लोड नहीं होने दिया जाता।
वाहन मालिकों ने इसकी लिखित शिकायत 11 जून को चतरा के एसपी, एसडीपीओ टंडवा, टंडवा थाना और आम्रपाली कोल परियोजना के अधिकारियों से की थी। शिकायत के 12 दिन बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो वाहन मालिकों ने डीजीपी को आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
उनका आरोप है कि स्थानीय टंडवा थाना और सीसीएल की मिलीभगत से अवैध वसूली का खेल चल रहा है। कोयला उठाव करने वाले ट्रकों के संचालकों का आरोप है कि यह फर्जी वाहन मालिक संघ करीब 15 लोगों का गिरोह बनाकर पिछले कई महीनों से प्रति ट्रक 500 से 800 रुपये की वसूली कर रहा है।
ट्रक ऑपरेटर इससे परेशान हैं। ट्रक ऑपरेटरों ने सिमरिया विधायक उज्ज्वल दास से भी मुलाकात की और उन्हें अपनी पीड़ा से अवगत कराया। इस पर विधायक ने उन्हें आश्वासन दिया कि अगर प्रशासन इस पर रोक नहीं लगाता है तो वे उचित कार्रवाई करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।