झारखंड में भारी बारिश से कई जिलों में जनजीवन प्रभावित, मंत्री इरफान के आदेश पर विधायकों और मंत्रियों में मची खलबली
झारखंड में भारी बारिश से कई जिलों में जनजीवन प्रभावित हुआ है। मंत्री इरफान अंसारी ने विधायकों और मंत्रियों से राहत कार्य में सक्रिय सहयोग करने का आग्रह किया है। उन्होंने नुकसान का आकलन कर आपदा प्रबंधन विभाग को रिपोर्ट भेजने को कहा है ताकि प्रभावित परिवारों को मुआवजा मिल सके। सरकार राहत शिविर और खाद्यान्न वितरण में जुटी है।

राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड में लगातार हो रही भारी बारिश ने कई जिलों में जन-जीवन को प्रभावित कर दिया है। स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने सभी मंत्रियों और विधायकों से इस गंभीर स्थिति पर त्वरित कार्रवाई के लिए राहत कार्य में सक्रिय सहयोग करने का आग्रह किया है।
उन्होंने सभी विधायकों और मंत्रियों को पत्र लिखकर कहा है कि वे अपने क्षेत्रों में भारी बारिश से हुई क्षति का शीघ्र आकलन करें। संपत्ति की क्षति का त्वरित सर्वेक्षण कर रिपोर्ट आपदा प्रबंधन विभाग को भेजें, ताकि प्रभावित परिवारों को तत्काल मुआवजा मिल सके। उन्होंने जिला उपायुक्तों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आपात बैठक करने का भी आग्रह किया।
राज्य सरकार हरसंभव मदद के लिए प्रतिबद्ध
मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। आपदा की इस घड़ी में जनप्रतिनिधियों की सक्रियता से जनता का विश्वास मजबूत होगा। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सरकार राहत शिविर, खाद्यान्न वितरण और चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था करने में जुटी है। मंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों से राहत और पुनर्वास कार्य में पूरी निष्ठा से भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रभावित नागरिकों को त्वरित राहत पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। प्रशासन को राहत कार्य में तेजी लाने तथा प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति पर लगातार नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।