Jharkhand Politics: पहले बोला बाय-बाय, अब लौटकर 'अकेला' घर को आए; पार्टी ज्वाइन करते ही मिला ये आदेश
विधानसभा चुनाव में टिकट ने मिलने से नाराज होकर कांग्रेस छोड़ने वाले बरही के पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला फिर से पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं। शुक्रवार को नई दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव से मिलने के बाद यह अटकलें तेज हो गई है। वह कब आधिकारिक तौर पर पार्टी की सदस्यता लेंगे इस संबंध में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
राज्य ब्यूरो, रांची। विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने के कारण कांग्रेस छोड़ने वाले बरही के पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला एक बार फिर पार्टी में वापसी कर सकते हैं। दरअसल, अकेला ने शुक्रवार को नई दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की है।
इस मुलाकात के बाद ही सियासी गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है कि उमाशंकर अकेला दोबारा कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने जा रह हैं। हालांकि, वह कब आधिकारिक तौर पर पार्टी की सदस्यता लेंगे, इस संबंध में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
बहरहाल, केसी वेणुगोपाल के साथ ही हुई अकेला की मुलाकात को लेकर सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रीय महासचिव ने उमाशंकर को पार्टी छोड़कर जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की है। वहीं, इस दौरान अकेला ने पार्टी छोड़कर जाने को लेकर अपनी ओर से खेद भी जताया।
बता दें कि नई दिल्ली में शुक्रवार को हुई दोनों नेताओं की इस मुलाकात के दौरान झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी भी मौजूद थे। तीनों नेताओं के बीच हुई इस मुलाकात की तस्वीर भी सामने आई है।
कांग्रेस के साथ पूरी निष्ठा से जुड़ेंगे
सूत्रों का कहना है कि मुलाकात के दौरान अकेला ने भरोसा दिलाया है कि वह भविष्य में ऐसी 'गलती' नहीं करेंगे। कांग्रेस के साथ पूरी निष्ठा से जुड़े रहेंगे। वेणुगोपाल ने भी उन्हें समझाइश देते हुए कहा है कि कांग्रेस सिर्फ एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक परिवार है।
उन्होंने उमाशंकर अकेला को सलाह भी दी। कहा कि वह कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूरे समर्पण से कार्य करें।
पार्टी को सशक्त करने के निर्देश
जानकारी के अनुसार, वेणुगोपाल ने निर्देश दिए हैं कि झारखंड में कांग्रेस कोटे के चारों मंत्री मिलकर अपने-अपने क्षेत्रों में बड़े कार्यक्रमों का आयोजन करें ताकि पार्टी को पूरे राज्य में एक मजबूत संदेश मिले और संगठन को और सशक्त किया जा सके।
वहीं, प्रदेश सरकार में मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने भी भरोसा दिलाया है कि वह अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी, पारदर्शिता और समर्पण के साथ करेंगे। नागरिकों को स्वास्थ्य, खाद्य एवं आपदा राहत योजनाओं का लाभ देने के लिए लगातार कार्यरत रहेंगे और हरसंभव सुधार करेंगे।
दिल्ली चुनाव के मद्देनजर करेंगे कैंप
इसके अलावा कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को दिल्ली चुनाव के मद्देनजर राजधानी में कैंप करने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि विधानसभा चुनाव महत्वपूर्ण हैं। पार्टी को मजबूत करने के लिए अंसारी की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है।
मंत्री अंसारी ने भी इसे स्वीकार करते हुए कहा है कि वह पूरी निष्ठा और ऊर्जा के साथ पार्टी के संगठनात्मक कार्यों में योगदान देंगे।
यह भी पढ़ें-
Bihar Politics: पटना में कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी को दे दी सलाह, 2025 के चुनाव में दिखेगा असर
Bihar News: महाकुंभ पर बयान देकर मुश्किल में फंसे मल्लिकार्जुन खरगे, मुंगेर कोर्ट में शिकायत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।