Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: 'भूत-प्रेतों का है वास; रोते हैं बच्चे', पूर्व मंत्री को डराता रहा रातू रोड का उनका सरकारी बंगला

    Updated: Mon, 17 Feb 2025 09:44 PM (IST)

    झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने रातू रोड स्थित बंगले को लेकर बड़ा खुलासा किया है। पूर्व मंत्री ने कहा कि इस बंगले में भूत-प्रेतों का डेरा है। इस बंगले में रात में कभी-कभी बच्चों के रोने की आवाजें आती हैं। उन्होंने कहा कि वह इस बंगले में एक रात भी नहीं सोये हैं। भोक्ता की सलाह है कि बंगले को तोड़कर नए भवन का निर्माण किया जाए।

    Hero Image
    झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, रांची। दुनिया भले ही चांद पर कदम रख रही है, लेकिन भूत-प्रेत का अंधविश्वास आज भी कायम है। यही वजह है कि भूतिया बंगला के तौर पर चर्चित होने के कारण आकाशवाणी केंद्र के समीप रातू रोड स्थित बंगला नंबर पांच में कभी राज्य सरकार के पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने रात्रि विश्राम नहीं किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बतौर मंत्री उन्हें यह बंगला आवंटित किया गया था। उनसे पहले यह बंगला राज्य सरकार की पूर्व मंत्री लुइस मरांडी और स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह को आवंटित था। बंगले के बारे में चर्चा है कि यहां भूत-प्रेतों का डेरा है।

    इसके बारे में सत्यानंद भोक्ता को लोगों ने बताया था। भोक्ता बताते हैं कि कभी रात में वे आवास में नहीं रहे। उस बंगले में परिवार के सदस्य भी नहीं रहते थे। एक रात भी वे यहां नहीं सोए। उनके सुरक्षाकर्मी इस आवास में ठहरते थे।

    जब उनसे इस बंगले में रात न बिताने की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि इस बंगले की कई बातें हैं। बंगले में रात में भूत-प्रेत घूमता है। कभी-कभी बच्चों के रोने की आवाज आती है। भोक्ता की सलाह है कि बंगले को तोड़कर नए भवन का निर्माण किया जाए। फिर विधिवत गृह प्रवेश किया जाए।

    एक आईएएस को भी पसंद था बंगला, वापस लिया निर्णय

    राज्य सरकार के एक वरीय अधिकारी को यह बंगला काफी पसंद था। मुख्य सड़क पर स्थित रहने के साथ-साथ इस बंगले में बगीचा आदि भी है। बताते हैं कि वे अपनी पत्नी के साथ उक्त बंगले को देखने भी पहुंचे थे।

    वहां पहुंचने पर लोगों से उन्हें बंगले के बारे में होने वाली चर्चाओं की जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने यहां रहने का विचार त्याग दिया।

    शिक्षा मंत्री, पूर्व सांसद काला झंडा मामले में कोर्ट में पेश

    वहीं दूसरी ओर 2016 के पीएम मोदी के जमशेदपुर दौरे के दौरान प्रधानमंत्री के 2016 के जमशेदपुर दौरे के दौरान काला झंडा दिखाने के मामले में सोमवार को शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन और पूर्व सांसद सुमन महतो जमशेदपुर न्यायालय में पेश हुए।

    यह मामला झारखंड मुक्ति मोर्चा के 13 कार्यकर्ताओं के विरुद्ध चल रहा है। इनमें से 10 आरोपित, जिनमें रामदास सोरेन भी शामिल हैं। इस मामले में दो आरोपी अनुपस्थित रहे। एक गवाह, सेवानिवृत्त डीएसपी बुधवा उरांव के निधन की सूचना न्यायालय को दी गई।

    यह भी पढ़ें-

    Jharkhand: दिल्ली में भगदड़ के बाद झारखंड में रेलवे स्टेशनों पर बढ़ेगी चौकसी, जिला पुलिस भी रहेगी अलर्ट

    Jharkhand News: झारखंड आया आतंकी... ट्रेनिंग भी दी, अब ED की एंट्री से केस में आया नया मोड़