Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन ने नितिन गडकरी को लिखा लेटर, कर दी ये बड़ी अपील

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 10:48 AM (IST)

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नितिन गडकरी से रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर के उद्घाटन को स्थगित करने का आग्रह किया है। उन्होंने अपने पिता शिबू सोरेन की अस्वस्थता के कारण तारीख बढ़ाने की मांग की है जिनका दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा है। 291 करोड़ रुपये की लागत से बना यह कॉरिडोर रांची में यातायात कम करेगा लेकिन इसके नामकरण पर राजनीतिक बहस जारी है।

    Hero Image
    सीएम हेमंत सोरेन ने लिखा लेटर। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर रांची के रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह को स्थगित करने का आग्रह किया है।

    यह समारोह गुरुवार, तीन जुलाई को प्रस्तावित है। हेमंत सोरेन ने अपने पिता और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन की अस्वस्थता का हवाला देते हुए गडकरी से तारीख आगे बढ़ाने की मांग की है।

    हेमंत सोरेन ने कहा कि यदि उद्घाटन की तारीख बढ़ाई जाती है, तो वह व्यक्तिगत रूप से इस महत्वपूर्ण आयोजन में शामिल हो पाएंगे। शिबू सोरेन अभी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं।

    विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। इससे पहले 19 जून को केंद्रीय मंत्री फ्लाईओवर का उद्घाटन करने वाले थे, लेकिन उनका कार्यक्रम फिर से निर्धारित कर तीन जुलाई किया गया। हेमंत सोरेन के अनुरोध के बाद उद्घाटन की तारीख पर पुनर्विचार की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रातू रोड कॉरिडोर रांची के लिए बड़ी सौगात

    रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर, जिसे राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने 291 करोड़ रुपये की लागत से बनाया है, रांची में यातायात की समस्या को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

    4.18 किलोमीटर लंबा यह कॉरिडोर एनएच-23 (पांड्रा) को एनएच-75 से जोड़ता है और इसमें दो और चार लेन की सुविधा, साउंडप्रूफ बैरियर और सड़क किनारे हरियाली शामिल है।

    यह कॉरिडोर रातू रोड पर जाम की समस्या को खत्म करेगा और नागाबाबा खटाल से पिस्का मोड़ तक का सफर, जो पहले 30-60 मिनट लेता था, अब मात्र चार मिनट में पूरा होगा।

    नामकरण पर भी सियासी बहस

    कारिडोर के नामकरण को लेकर भी सियासी हलचल तेज है। झामुमो और कांग्रेस ने इसे शिबू सोरेन के नाम पर रखने की मांग की है, जबकि भाजपा इसे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर अटल कॉरिडोर नाम देना चाहती है।