Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranchi News: रांची वालों की बल्ले-बल्ले, हैदराबाद के लिए नई फ्लाइट होगी शुरू; जानें कब शुरू होगी सेवा?

    Updated: Sat, 01 Mar 2025 03:18 PM (IST)

    Ranchi News बिरसा मुंडा एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से शुक्रवार को 28 विमानों के परिचालन का नया शिड्यूल जारी किया गया। नया शिड्यूल 01 मार्च से 31 मार्च तक प्रभावी होगा। एयरपोर्ट निदेशक आरआर मौर्या ने बताया कि 30 मार्च से एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से हैदराबाद से रांची व रांची से हैदराबाद के लिए नई विमान सेवा शुरू होगी।

    Hero Image
    रांची से हैदराबाद के लिए फ्लाइट सेवा (जागरण)

    जागरण संवाददाता, रांची। Ranchi News: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से शुक्रवार को 28 विमानों के परिचालन का नया शिड्यूल जारी किया गया। नया शिड्यूल 01 मार्च से 31 मार्च तक प्रभावी होगा। एयरपोर्ट निदेशक आरआर मौर्या ने बताया कि 30 मार्च से एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से हैदराबाद से रांची व रांची से हैदराबाद के लिए नई विमान सेवा शुरू होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैदराबाद से रांची आने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान 13:15 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचेगा। इसी प्रकार, रांची से हैदराबाद के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की विमान 13:45 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी। 

    रांची एयरपोर्ट, या बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, से कई शहरों के लिए फ्लाइटें उपलब्ध हैं। इनमें दिल्ली, बैंगलोर, कोलकाता, मुंबई, और पटना शामिल हैं।

    देवघर से दिल्ली के लिए भी फ्लाइट

    देवघर एयरपोर्ट से 30 मार्च से दिल्ली के लिए शाम में भी हवाई जहाज की सुविधा मिलेगी। दिल्ली से यह विमान शाम 5:30 में उड़ान भरेगी और देवघर एयरपोर्ट पर शाम सात बजे लैंड करेगी।

    7 बजकर 40 मिनट पर देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी और रात 9:30 में दिल्ली पहुंचेगी। बता दें कि यह दूसरी फ्लाइट भी इंडिगो की ही होगी।

    जानकारी हो कि देवघर में महज 550 मीटर विजिबिलिटी में विमानों की लैंडिंग होगी। इस तरह देवघर बिहार-झारखंड का इकलौता एयरपोर्ट हो गया है।

    रांची एयरपोर्ट पर इन फ्लाइटों की सुविधा

    • एयरलाइन्स: एयर इंडिया एक्सप्रेस, इंडिगो, जेट एयरवेज, स्पाइसजेट, गो एयर, और इंडियन एयरलाइन्स जैसी एयरलाइन्स रांची से फ्लाइट्स संचालित करती हैं।
    • फ्लाइट्स की संख्या: रांची से हर हफ्ते लगभग 56 फ्लाइट्स दिल्ली के लिए, 31 फ्लाइट्स बैंगलोर के लिए, और 21 फ्लाइट्स कोलकाता के लिए चलती हैं।
    • फ्लाइट्स की टाइमिंग: फ्लाइट्स की टाइमिंग और उपलब्धता की जानकारी के लिए आप मेकमायट्रिप या स्काईस्कैनर जैसी वेबसाइट्स पर जा सकते हैं ।

    रांची एयरपोर्ट पर मिलने वाली सुविधाएं

    • टर्मिनल: एयरपोर्ट में एक ही टर्मिनल है, जो 24 मार्च 2013 को खोला गया था। इस टर्मिनल में यात्रा डेस्क, लाउंज आदि की सुविधाएं हैं ।
    • विमान पार्किंग स्टैंड: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने 3 और विमान पार्किंग स्टैंड बनाने का फैसला किया है, जिससे यह भारत का पहला टीयर-2 विमान क्षेत्र बन जाएगा जिसमें 8 विमान पार्किंग स्टैंड होंगे।
    • कार्गो टर्मिनल: पुराने टर्मिनल को अब एक कार्गो टर्मिनल में बदल दिया गया है, जिसे 10 फरवरी 2017 को झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने उद्घाटित किया था।
    • एयरलाइन्स और गंतव्य: रांची एयरपोर्ट से कई एयरलाइन्स जैसे कि एयर एशिया इंडिया, एयर इंडिया, एलाइंस एअर, गो एयर, इंडिगो आदि संचालित होती हैं, जो देश के विभिन्न शहरों जैसे कि बैंग्लोर, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई, पटना आदि के लिए उड़ानें भरती हैं।

    ये भी पढ़ें

    Jharkhand News: झारखंड में महिला रसोइया की बल्ले-बल्ले, हेमंत सरकार ने बढ़ाया मानदेय; अब मिलेगी इतनी सैलरी

    Jharkhand Train News: झारखंड से चलने वाली 8 फेमस ट्रेनें कैंसिल, 3 से 9 मार्च तक नहीं मिलेगी सेवा