Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Navami 2025: रामनवमी आज, 10 रूटों पर फ्री बस सेवा का लाभ उठा सकते हैं रांचीवासी; ऐसी है तैयारी

    Updated: Sun, 06 Apr 2025 07:00 AM (IST)

    Ram Navami 2025 कल पूरे देश में रामनवमी का पर्व मनाया जाएगा। रांची नगर निगम ने रामनवमी के अवसर पर श्रद्धालुओं और आम जनता की सुविधा के लिए 10 मार्गों प ...और पढ़ें

    Hero Image
    रामनवमी : 10 मार्गों पर 10 नगर बसों का परिचालन होगा निश्शुल्क

    जागरण संवाददाता, रांची। रामनवमी पर रांची नगर निगम द्वारा श्रद्धालुओं और आम जनता की सुविधा के लिए विशेष पहल की गई है। 

    रामनवमी के अवसर पर आमलोगों और श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए रविवार को रांची नगर निगम की ओर से 10 मार्गों पर 10 नगर बसों का परिचालन नि:शुल्क किया जाएगा।

    शहरी क्षेत्र में निकलने वाले शोभायात्रा का समापन तपोवन मंदिर निवारणपुर में होता है। इसलिए शोभायात्रा की समाप्ति के बाद श्रद्धालुओं की वापसी के लिए 10 मार्गों पर नगर बसों का परिचालन किया जाएगा।

    इसके अलावा सरकारी बस स्टैंड में अतिरिक्त पांच नगर बस उपलब्ध रहेंगे, जिन्हें आकस्मिक आवश्यकता की स्थिति में परिवहन कार्य के लिए उपयोग किया जा सोगा। इस सेवा के दौरान महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी।

    फ्री बस सेवा के प्रमुख रूट इस प्रकार हैं

    • बड़गाईं, बरियातू रोड होते हुए सरकारी बस स्टैंड 01
    • बूटी मोड़, कोकर चौक होते हुए सरकारी बस स्टैंड 01
    • बोड़ेया चौक, टैगोर हिल होते हुए सरकारी बस स्टैंड 01
    • चांदनी चौक, कांके रोड होते हुए सरकारी बस स्टैंड 01
    • पंडरा, रातू रोड होते हुए सरकारी बस स्टैंड 01
    • कटहल मोड़, रातू रोड होते हुए सरकारी बस स्टैंड 01
    • कटहल मोड़, रातू रोड-ईटकी रोड होते हुए राजेंद्र चौक 01
    • पुंदाग, अरगोड़ा चौक होते हुए राजेंद्र चौक 01
    • लोवाडीह, नामकुम-कांटाटोली होते हुए राजेंद्र चौक 01
    • रामपुर बाजार, सदाबहार चौक होते हुए राजेंद्र चौंक 01

    सेन्हा में निकाला गया फ्लैग मार्च 

    वहीं, दूसरी ओर लोहरदगा के सेन्हा थाना क्षेत्र में प्रखंड प्रशासन ने रामनवमी के मद्देनजर फ्लैग मार्च निकालकर आपसी सौहार्द के साथ रामनवमी के साथ अन्य पर्व मनाने की अपील की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेन्हा थाना से फ्लैग मार्च निकालकर मुख्य सड़क होते हुए सेन्हा मुख्य चौक, अमन चौक, जगरनाथ मंदिर चौक, गौसिया मस्जिद चौक, सेन्हा डीपू तक एवं सेरेंगहातू में लोगों को अच्छी तरह से रामनवमी और अन्य पर्व मनाने की बात कही।

    पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अफवाह फैलाने वाले उपद्रवियों से निपटने के लिए शक्ति प्रदर्शन भी दिखाया। बीडीओ संग्राम मुर्मू ने कहा कि शांति देश की पहचान है।

    ऐसे में असामाजिक तत्वों की पहचान करते हुए पुलिस प्रशासन को सूचना दें। मौके पर बीडीओ संग्राम मुर्मु, सीओ मुदस्सर नजर मंसूरी, थाना प्रभारी वारिश हुसैन, पुअनि अविनाश राम, सअनि अलबिना लकड़ा, सुजीत भगत एवं पुलिस जवान शामिल थे।

    यह भी पढ़ें-

    Jharkhand News: जहां से निकलेगा रामनवमी का जुलूस, वहां कटेगी बिजली; SC ने हेमंत सरकार को दी अनुमति

    'झंडों की ऊंचाई और लंबाई करें तय', सरहुल में बिजली काटने पर HC सख्त, हेमंत सरकार से मांगा जवाब