Ranchi News: रांची के 33 रूफटॉप बार और रेस्टोरेंट होंगे बंद, नगर निगम के नए आदेश से मचा हड़कंप; सामने आई लिस्ट
रांची नगर निगम ने शहरी क्षेत्र में संचालित 33 रूफटॉप बार और रेस्टोरेंट को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया है। इन प्रतिष्ठानों के संचालकों ने संतोषजनक साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किए। 30 दिनों के अंदर भवन उपविधि के तहत आवेदन नहीं देने पर संरचना को हटाया जाएगा। रांची नगर निगम ने सभी रेस्टोरेंट की लिस्ट भी जारी कर दी है।

जागरण संवाददाता, रांची। नगर निगम की ओर से शहरी क्षेत्र में संचालित 33 रूफटार बार व रेस्टूरेंट को तत्काल प्रभाव से पूर्ण रुपेण बंद करने का आदेश दिया गया है।
33 रूफटॉप बार और रेस्टूरेंट के संचालकों की ओर से संतोषप्रद साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराने की स्थिति में शनिवार को अपर प्रशासक संजय कुमार की कोर्ट से यह आदेश पारित किया गया है।
अपर प्रशासक के कोर्ट में रांची नगर निगम क्षेत्र में संचालित 36 रूफटाप बार व रेस्टूरेंट के संचालकों के विरुद्ध अनधिकृत निर्माण वाद चल रहा था।
जांच के दौरान मात्र तीन रूफटाप बार व रेस्टूरेंट का नक्शा स्वीकृत पाया गया। शेष 33 रूफटाप बार व रेस्टूरेंट संचालकों की ओर से संतोषप्रद साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराया गया।
इन 33 रूफटाप बार व रेस्टूरेंट के संचालकों को अनधिकृत संरचना के पुनरीक्षण के लिए आदेश की तिथि से 30 दिनों के अंदर झारखंड भवन उपविधि-2016 के तहत विहित प्रक्रिया बीपीएएमएस के तहत भवन प्लान का आवेदन देने के लिए निर्देश दिया गया है।
यदि संबंधित आदेश से 30 दिनों के अंदर संबंधित रूफटाप बार व रेस्टूरेंट के संचालकों की ओर से भवन उपविधि के विहित प्रपत्र में आवेदन नहीं दिया गया तो 30 दिनों के अंदर संबंधित संरचना को हटाना सुनिश्चित किया जाएगा।
यदि संचालक की ओर से 30 दिनों की अवधि के अंदर संबंधित संरचना नहीं हटाया गया तो रांची नगर निगम की ओर से संरचना को हटा जाएगा।
साथ ही संबंधित संरचना को हटाने में हुए व्यय की वसूली संबंधित रूफटाप बार व रेस्टूरेंट के संचालक से की जाएगी।
बंद होंगे ये रूफटाप बार व रेस्टूरेंट
- लूप लाउंज एंड बार (पेंटालून बिल्डिंग) ईस्टर्न माल, डंगराटोली
- सिग्नेचर रेस्टूरेंट एंड लाउंज, जगन्नाथ टावर, लालपुर
- द अर्बन ब्रेविया बार, सर्कुलर कोर्ट कांप्लेक्स, लालपुर
- कैलोरिज रेस्टूरेंट, होटल लैंडमार्क बिल्डिंग, लालपुर
- द विदोरा रेस्ट्रो एंड लाउंज, अमरावती कांप्लेक्स, ईस्ट जेल रोड, प्लाजा चौक
- द अर्बन ब्रेविया बार (मान्यवर शौरूम बिल्डिंग), ओवरब्रिज के समीप, मेन रोड
- जंगली मूनडांस रेस्टूरेंट, फोर्थ फ्लोर, नंद भवन, महात्मा गांधी, मेन रोड, ओवरब्रिज के समीप, निवारणपुर
- स्मोक्ड रेस्टूरेंट एंड लाउंज, मेन रोड, पीपी कंपाउंड के समीप
- ग्रीका किचेन एंड बार, मीनू हाइट, कांके रोड
- एमआइ अमोर कैफे एंड रेस्ट्रो (साहिल यामाहा शोरूम के समीप), हरमू बाइपास रोड
- मदीरा लाउंज एंड बार, सुनीता कांप्लेक्स, अरगोड़ा चौक के समीप
- नेवर द लेस लाउंज एंड रेस्टूरेंट (45 टीवीएस शोरूम बिल्डिंग) पेट्रोल पंप के विपरीत) हरमू बाइपास रोड
- प्राणा लाउंज आरएस स्क्वायर, हरमू बाइपास रोड
- स्काईवाक लाउंज एंड बार, आरएमसी आंबेडकर पार्क के समीप, हरमू हाउसिंग कालोनी, होटल क्रेडल इन
- फ्यूजन बार एंड रेस्टूरेंट, होटल द रासो, बिरसा चौक
- स्काई डाइन रेस्टूरेंट, बिरसा चौक, हिनू रोड
- टेन 11 रेस्टूरेंट एंड बार, बिरसा चौक, हिनू रोड
- मोक्षा फैमिली रेस्ट्रो एंड बार, बिरसा चौक, हिनू रोड
- क्राउन 7 रेस्टूरेंट, चंद्रा हाइट, हवाई नगर
- द रीफ रूफटाप रेस्टूरेंट कोरल ग्रांड, पुरुलिया रोड, डंगराटोली, लालपुर
- लेवल 7 रूफटाप रेस्टूरेंट, आकाश कांप्लेक्स, नार्थ आफिस पाड़ा, श्यामली कालोनी, डोरंडा
- मेकानिक्स रेस्टूरेंट एंड लाउंज, बोधराज हाइट, निवारणपुर, डोरंडा
- फर्स्ट डेट कैफे (रूफटाप) बिमल रेसीडेंसी, बड़ा घाघरा, नामकुम रोड
- अटारी किचेन एंड लाउंज, मां टावर, बड़ा घाघरा, नामकुम रोड
- सोरोस-किचेन एंड बार, स्काईलाइन टावर, कडरू, अशोक नगर रोड, गुरुद्वारा के समीप
- ओलिव्स एंड फिग्स साई आर्केड, किया शोरूम के बगल में, अशोक नगर
- स्काईस्केप बार एंड लाउंज, किया शोरूम के विपरीत, लेक रोड
- निर्वाणा लाउंज एंड रेस्टूरेंट, सर्जना चौक के समीप
- याराना रूफटाप कैफे बे, हजारीबाग रोड, एसजी एक्जोटिका बिल्डिंग के समीप
- बेबीलोन रूफटाप रेस्टूरेंट रूफटाप, कोरल प्लाजा, मेडिका हास्पिटल के समीप, बूटी मोड़, बरियातू रोड
- लिट्ल रूफ रूफ रेस्टूरेंट, लाइफ केयर हास्पिटल के समीप, बूटी मोड़
- द कोव रेस्टूरेंट, लटमा रोड, सिंह मोड़
- द शैक किचेन, लटमा रोड, सिंह मोड़
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।