रांची नगर निगम सभागार में स्वच्छता शाखा के कार्यों की समीक्षा के दौरान नगर निगम के प्रशासक ने कहा कि मिक्स कूड़ा देने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम का निर्देश नहीं पालन करने वाले प्रतिष्ठान सोसाइटी और घर के बाहर लाउडस्पीकर के माध्यम से अनाउंसमेंट कराया जाएगा। यदि कोई नागरिक या प्रतिष्ठान बार-बार नगर निगम के निर्देशों का उल्लंघन करेगा तो उन्हें नोटिस जारी की जाएगी।
जागरण संवाददाता, रांची। Ranchi Municipal Corporation: एक अप्रैल से रांची नगर निगम किसी भी परिस्थिति में मिक्स कूड़े का संग्रहण नहीं करेगा। मिक्स कूड़ा देने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यदि किसी प्रतिष्ठान, सोसाइटी या घर से बार-बार गीला व सूखा कूड़ा को अलग-अलग करने से संबंधित निर्देशों का पालन नहीं किया जाएगा तो संबंधित प्रतिष्ठान, सोसाइटी या घर के बाहर लाउडस्पीकर के माध्यम से अनाउंसमेंट कराया जाएगा।
उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
यदि कोई नागरिक या प्रतिष्ठान बार-बार नगर निगम की ओर से दिए गए निर्देशों का उल्लंघन करेगा तो उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा। यदि नोटिस के बाद भी नहीं चेते तो संबंधित प्रतिष्ठान,सोसाइटी या घर का वाटर कनेक्शन बंद किया जाएगा।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
नगर निगम की ओर से दी जाने वाली यूटिलिटी सेवाएं निलंबित की जाएंगी। कूड़े का उठाव बंद कर दिया जाएगा। शुक्रवार को नगर निगम सभागार में स्वच्छता शाखा के कार्यों की समीक्षा के दौरान ये बातें प्रशासक संदीप सिंह ने कही।
उन्होंने कहा कि इस नियम का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए हर वार्ड में विशेष टीम कार्य करेगी। इस दौरान नगर निगम क्षेत्र में शत-प्रतिशत डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण और स्रोत पर ही कूड़े के पृथक्करण को सुनिश्चित करने के लिए कई अहम निर्णय लिए गए।
तैयार किया जाए एक्शन प्लान
इस बैठक में उपस्थित अधिकारियों और कर्मियों को निर्देश देते हुए प्रशासक ने कहा कि हर घर, दुकान, प्रतिष्ठान और बल्क वेस्ट जनरेटर से गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग संग्रहित किया जाए। इसके लिए व्यापक एक्शन प्लान तैयार किया जाए, साथ ही इसे प्रभावी ढंग से लागू किया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम की ओर से कूड़ा संग्रहण की प्रक्रिया को प्राथमिक (प्राइमरी कलेक्शन), द्वितीयक (सेकेंडरी कलेक्शन), मिनी ट्रांसफर स्टेशन (एमटीएस) से लेकर झिरी डंपिंग साइट तक प्रभावी रूप से मॉनिटर करने के लिए विशेष टीम का गठन किया जाएगा।
इस टीम में सहायक प्रशासक, नगर प्रबंधक, सैनिटरी इंस्पेक्टर और सुपरवाइजर शामिल होंगे। समीक्षा बैठक के दौरान प्रशासक ने स्वच्छता टीम को निर्देश देते हुए कहा कि संपूर्ण निगम क्षेत्र में बड़े पैमाने पर स्रोत पृथक्करण को बढ़ावा देने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जाए।
मौके पर अपर प्रशासक संजय कुमार, उप प्रशासक रविंद्र कुमार, नगर प्रबंधक, सैनिटरी इंस्पेक्टर, मेसर्स स्वच्छता कॉरपोरेशन और मेसर्स जोंटा के प्रतिनिधि, पीएमसी समेत अन्य निगम कर्मी उपस्थित थे।
जन जागरूकता अभियान को दिया जाएगा बढ़ावा
समीक्षा बैठक के दौरान प्रशासक संदीप सिंह ने स्वच्छता टीम को निर्देश देते हुए कहा कि संपूर्ण निगम क्षेत्र में बड़े पैमाने पर स्रोत पृथक्करण को बढ़ावा देने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान चलाए। मीडिया (अखबार, टीवी और रेडियो) के माध्यम से प्रचार कराएं।
सोशल मीडिया (व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम) पर जागरूकता अभियान चलाएं। लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाएं। प्रत्येक वार्ड में स्वच्छता रथ के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराएं।
गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग करने के निर्देश
समीक्षा बैठक के दौरान प्रशासक ने कहा कि पूर्व में तैयार की गई बल्क वेस्ट जनरेटर की सूची में अब बाजार, हाट, होटल, रेस्टोरेंट, मैरिज हॉल, अपार्टमेंट और अन्य बड़े प्रतिष्ठानों को भी शामिल किया जाएगा। इन सभी को स्रोत पर ही गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग करने के निर्देश दिए जाएंगे।
इसके अलावा आम लोगों को जागरूक किया जाएगा कि झिरी में गेल की ओर से 150 टन प्रतिदिन क्षमता वाले कंप्रेस्ड बायो गैस (सीबीजी) प्लांट के माध्यम से कूड़े से ऊर्जा व खाद का उत्पादन किया जा रहा है।
प्रशासक ने कहा कि रांची नगर निगम की ओर से शहर को स्वच्छ, सुंदर व कचरा मुक्त बनाने के लिए लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इस दिशा में कचरे के स्रोत पर ही पृथक्करण को सुनिश्चित करने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
रांची नगर निगम क्षेत्र में डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण का कार्य मेसर्स स्वच्छता कॉरपोरेशन की ओर से और सेकेंडरी कलेक्शन का कार्य मेसर्स जोंटा की ओर से किया जा रहा है।
इसके अलावा नगर निगम की टीम कूड़े के स्रोत पर ही गीला व सूखा कूड़ा को अलग-अलग करने के लिए लगातार अभियान चला रही है। इस प्रयास में आम लोगों की भागीदारी भी अत्यंत आवश्यक है।
यह भी पढ़ें-
Ranchi News: रांची नगर निगम में सीनियर सिटिजन का मामला फंसा, यह बड़ी परेशानी आई सामने; अब कैसे मिलेगी छूट?
Jharkhand News: झारखंड के उच्च शिक्षा सचिव की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने नोटिस भेजकर हाजिर होने का दिया आदेश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।