Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranchi Air Show: रांची में भारतीय वायुसेना का एयर शो, आसमान में अद्भुत नजारा देख रोमांचित हुए लोग

    Updated: Sun, 20 Apr 2025 11:59 AM (IST)

    रांची में भारतीय वायुसेना के एयर शो ने लोगों को रोमांचित कर दिया। सूर्य किरण एरोबेटिक टीम ने आसमान में अद्भुत करतब दिखाए। पांच मीटर से भी कम दूरी रखते हुए पायलट ने अलग-अलग कलाकृतियां बनाईं। एयर शो में 9 हाक जेट विमान ने भी हैरतअंगेज हवाई करतब दिखाए। आज रांची में एयर शो का दूसरा और आखिरी दिन था।

    Hero Image
    एयर शो में भारतीय वायु सेना ने दिखाए करतब

    जागरण संवाददाता, रांची। रांची के नामकुम स्थित खोजाटोली आर्मी ग्राउंड में देश की शान सूर्य किरण एरोबेटिक टीम ने दूसरे दिन आसमान में करतब दिखाया। आसमान में पांच मीटर से भी कम दूरी रखते हुए पायलट ने अलग-अलग कलाकृतियां बनाईं और लोगों में जोश भर दिया। इसके साथ ही सभी को देश की ताकत का एहसास कराया। वायुसेना ने अद्भुत शौर्य, तकनीक और अनुशासन का परिचय दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हवाई करतब से रोमांचित हुए लोग

    एयर शो में 9 हाक जेट विमान ने आसमान को चीरते हुए हैरतअंगेज हवाई करतब दिखाकर लोगों को रोमांचित किया। रांचीवासियों के लिए यह नजारा न सिर्फ गौरव का विषय था बल्कि रोमांच और गर्व से भर देने वाला पल भी रहा। शो में सूर्य किरण टीम के अनुभवी पायलट वायुसेना की क्षमता, तकनीक और जज्बे का प्रदर्शन किया।

    9 हाक जेट विमान ने दिखाए हवाई करतब।

    एयर शो का आज आखिरी दिन

    मालूम हो कि राजधानी रांची में रविवार को एयर शो का दूसरा और आखिरी दिन रहा। इसके बाद अब अगला और शो 22- 23 अप्रैल को पटना में आयोजित होगा। आर्मी ग्राउंड में सूर्यकिरण एयरोबेटिक्स टीम ने एयर शो कर वायुसेना के पायलटों ने हाक विमानों से एक घंटे तक आसमान में करतब दिखाए। इससे लोग रोमांचित हो उठे।

    भारतीय वायु सेना के सूर्य किरण टीम का एयर शो।

    विमानों के आसमान में तिरंगा बनाते ही वहां मौजूद लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए। ग्राउंड में मौजूद लोग एयर शो देखने के लिए लगातार आसमान में टकटकी लगाए हुए थे। बच्चा हो या बुजुर्ग सभी शो देखने के लिए पहुंचे सभी लोगों में गजब का उत्साह दिखा।

    रक्षा राज्य मंत्री रहे मौजूद

    इस मौके पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने वायुसेना के शौर्य साहस की प्रशंसा की और इस तरह का आयोजन से लोगों में देशभक्ति के बढ़ाने की उम्मीद जताई। एयर शो में भारतीय वासुसेना की सूर्य किरण टीम का विमान जैसे ही आसमान में दिखा, हाथ हिलाते हुए सभी ने अभिवादन करना शुरू कर दिया।

    एयर शो में लोगों की भीड़।

    लोगों ने भारत माता की जय का नारा लगाकर स्वागत किया।उड़ान भरने के दौरान करतब का प्रदर्शन करते हुए विमान जब-जब तेज गति से एक दिशा से दूसरे दिशा की ओर जाता लोग रोमांचित हो उठते।

    ये भी पढ़ें

    Patna News: राजधानी के आकाश में करतब दिखाएंगे एयरफोर्स के नौ जेट विमान, शौर्य दिवस पर होगा आयोजन